क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अब बस एक ही ख्वाहिश है कि मेरा बेटा...', सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने जाहिर की अपनी इकलौती इच्छा

पारस छाबड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिस्टर शिवानी ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां से हुई बातचीत का खुलासा किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 7 सितंबर: रिएलिटी शो बिग बॉस-13 के विनर और जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बॉलीवुड सदमे में है। सिद्धार्थ शुक्ला का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। सोमवार को उनके परिवार की तरफ से एक वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारीज संस्थान की बहनें और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सहित उनके दोस्त शामिल हुए। इस प्रार्थना सभा का एक वीडियो अभिनेता पारस छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला ने ब्रह्मकुमारीज की सिस्टर शिवानी के साथ अपनी इकलौती ख्वाहिश जाहिर की।

'उन्हें इतनी शक्ति कहां से मिली होगी'

'उन्हें इतनी शक्ति कहां से मिली होगी'

पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ब्रह्मकुमारीज की सिस्टर शिवानी ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के दिन उनकी मां से हुई बातचीत का भी जिक्र किया। सिस्टर शिवानी ने बताया, '2 सितंबर को जब मैंने रीता आंटी से बात की तो उन्होंने केवल इतना कहा- 'ओम शांति'। उनके उस ओम शांति में बहुत ज्यादा ताकत थी। मैं काफी देर तक सोचती रही कि इस भारी मुश्किल घड़ी में उन्हें इतनी शक्ति कहां से मिली होगी।'

'मेरा बेटा जहां भी रहे, खुश रहे'

'मेरा बेटा जहां भी रहे, खुश रहे'

प्रार्थना सभा में सिस्टर शिवानी ने आगे बताया, 'इसके बाद जब मैंने उनसे पूछा कि उनके मन में अब क्या है, तो उन्होंने कहा- मेरी ईश्वर से बस एक ही ख्वाहिश है कि मेरा बेटा जहां भी रहे, खुश रहे।' इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पारस छाबड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'ईश्वर आपको और शक्ति दे रीता आंटी और ये सुनने के बाद मुझे भी बहुत ताकत मिली है, इस सुन्दर सत्संग के लिए धन्यवाद, ईश्वर सिद्धार्थ शुक्ला की आत्मा को शांति दे।'

करणवीर बोहरा ने शेयर किया था जूम लिंक

करणवीर बोहरा ने शेयर किया था जूम लिंक

आपको बता दें कि इससे पहले टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जूम लिंक शेयर करते हुए बताया था कि सोमवार शाम 5 बजे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई है, जिसमें उनके फैंस भी हिस्सा ले सकते हैं। करणवीर बोहरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आइए हम सभी मिलकर आज शाम 5 बजे अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्रार्थना करें। इस प्रार्थना सभा का आयोजन उनकी मां रीता आंटी, बहनों नीतू, प्रीति और ब्रह्मकुमारीज की सिस्टर शिवानी दीदी ने रखा है।'

सिद्धार्थ के परिवार ने जारी किया पहला बयान

सिद्धार्थ के परिवार ने जारी किया पहला बयान

वहीं, सोमवार को सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से भी उनके निधन के बाद पहला बयान जारी किया गया। इस बयान में उनके परिजनों ने लिखा, 'उन सभी फैंस और दोस्तों का दिल से धन्यवाद, जो सिद्धार्थ शुक्ला की जीवन यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें इतना प्यार दिया। सिद्धार्थ के प्रति जो आपका प्यार है, वो उनके जाने के बाद भी खत्म नहीं होगा, क्योंकि अब वो हमारे दिल में हमेशा के लिए रहेगा।'

'सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को अहमियत दी'

'सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को अहमियत दी'

परिवार ने अपने बयान में आगे लिखा, 'सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को अहमियत दी, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को भी शोक मनाने के लिए प्राइवेसी दें। सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा के दौरान मुंबई पुलिस ने जो सहयोग हमें दिया और संवेदनशीलता दिखाई, उसके लिए हम उनके विशेष तौर पर आभारी हैं। एक ढाल की तरह मुंबई पुलिस हमारे साथ खड़ी रही। कृपया सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्रार्थना करें, ओम शांति।'

सिद्धार्थ शुक्ला को क्या हुआ था?

सिद्धार्थ शुक्ला को क्या हुआ था?

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला को बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक आया था। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कोई दवाई खाई थी और सुबह उनकी आंख नहीं खुली। आनन-फानन में उन्हें मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। इसके बाद 3 सितंबर को मुंबई के ओशिवारा में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया।

ब्रह्माकुमारीज रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

ब्रह्माकुमारीज रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारीज संस्थान से जुड़े हुए थे और पहले कहा गया था कि उनका अंतिम संस्कार संस्थान में ही होगा। हालांकि बाद में कुछ कारणों से इजाजत ना मिलने की वजह से ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके फैंस भी शामिल हुए। परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारीज रीति-रिवाज के मुताबिक ही किया गया था।

ये भी पढ़ें- दिल से भी 'बिग बॉस' थे सिद्धार्थ शुक्ला, लॉकडाउन में 'आनंदी' के परिजनों की पैसे भेजकर की थी मदद

Comments
English summary
Sidharth Shukla's Mother Expressed Her Only Wish For Her Son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X