
शाहरुख खान ने शेयर की शर्टलेस फोटो, तो हैरान हुईं पत्नी गौरी खान, कमेंट कर लिखा- 'हे भगवान अब ये इंसान...'
मुंबई, 26 सितंबर: इन दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह लगभग 4 साल बाद लीड रोल में नजर आएंगे। जिसकी वजह से फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म पठान की जब से अनाउंसमेंट हो रही है तभी से उसके पोस्टर फैंस को हैरान कर रहे हैं। अब शाहरुख खान का एक और लुक सामने आया है जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो पर एक्टर ने एक मजेदार कैप्शन दिया है जो कि सभी का ध्यान खींच रहा है। जिस पर अब उनकी पत्नी गौरी खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

शाहरुख खान ने शेयर की शर्टलेस फोटो
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने सीक्स पैक एब्स में फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है। बता दें कि ये उनकी फिल्म पठान का लुक है। इस तस्वीर को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। 56 साल की उम्र में भी शाहरुख खान यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं। इस फोटो को शेयर कर किंग खान ने एक मजेदार कैप्शन दिया है।
किंग खान ने लिखा ये मजेदार कैप्शन
शाहरुख खान ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन पर लिखा-, "आज मैं अपनी शर्ट से: तुम होतीं तो कैसा होता...तुम इस बात पर हैरान होतीं, तुम इस बात पर कितना हंसती... तुम होतीं तो ऐसा होता.' मैं 'पठान' का इंतजार करते हुए"। शाहरुख खान की इस तस्वीर पर लगातार कमेंट आ रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा पत्नी गौरी खान के कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा।

गौरी खान ने दिया फोटो पर मजेदार रिएक्शन
गौरी खान ने शाहरुख खान के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि, "हे भगवान!! अब ये इंसान अपनी शर्ट्स से भी बातें करने लगा है"। पत्नी गौरी खान का ये मजेदार कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ फैंस गौरी खान के इस कमेंट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान की इस फोटो पर कमेंट किए हैं।

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दिए रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने शाहरुख खान की इस फोटो पर कमेंट कर लिखा, 'जिन लोगों की शादियां होने वाली हैं उन्हें एहतियात बरतना होगा'। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने लिखा- 'खत्म' साथ में उन्होंने फायर इमोजी गिराए हैं। इसके अलावा कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी गिराए हैं।

4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की होगी वापसी
बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। अब किंग खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान अब अगले साल 25 जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख खान अगले साल और भी फिल्मों में दिखाई देंगे।