क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना रनौत ने शेयर की बचपन की करवा चौथ की यादें, कहा- 'प्लीज आस्था का उपहास ना बनाए'

कंगना रनौत ने शेयर की बचपन की करवा चौथ की यादें, कहा- 'प्लीज आस्था का उपहास ना बनाए'

Google Oneindia News

मुंबई, 24 अक्टूबर: देशभर में रविवार (24 अक्टूबर) को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करवा चौथ को लेकर अपनी बचपन की यादें शेयर की हैं। कंगना रनौत ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में उनके परिवार के घर पर करवा चौथ का त्योहार कैसे मनाया जाता है। कंगना रनौत ने करवा चौथ में विश्वास ना करने वालों क व्रतियों का उपहास न बनाने को कहा है। कंगना रनौत ने कहा है कि जो लोग करवा चौथ को नहीं मानते हैं, वो इस व्रत में विश्वास करने वालों का मजाक ना बनाएं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा है कि उन्होंने बचपन से ही अपनी दादी, मां और चाची को अपने आसपास की लगभग हर महिला को करवा चौथ पर उपवास करते देखा है।

'जो करवा चौथ नहीं करते हैं वो उपहास न करें....'

'जो करवा चौथ नहीं करते हैं वो उपहास न करें....'

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, मां और चाची को अपने आसपास की लगभग हर महिला को करवा चौथ पर उपवास करते देखा ... उन्होंने मेहंदी लगाई, नेल पेंट लगाती हैं, गाने गाती हैं और दुल्हनों की तरह कपड़े पहनती हैं ... । घर का पूरा माहौल बदल जाता, घर के मर्द मजाक बनाते हैं कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं। उनके बीच नजरों-नजरों में रोमांस भी होता है। चांद दिखाई नहीं दे रहा, इस बात को लेकर कई जोक्स भी बनाए जाते हैं। मुझे वो दिन बहुत याद आते हैं। व्रत करने वाले हर महिला को करवा चौथ मुबारक और जो नहीं करते हैं वो विश्वासियों का उपहास न करें..।''

आखिर कंगना को करवा चौथ क्यों पसंद है?

आखिर कंगना को करवा चौथ क्यों पसंद है?

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आगे बताया कि आखिर करवा चौथ उनको इतना पसंद क्यों है? उन्होंने कहा, "करवा चौथ के बारे में बोलने के लिए बहुत कुछ है। सबसे पहली बात ये है कि आप एक महिला के तौर पर कितनी भी उम्र की क्यों ना हो जाएं, इस खास दिन को आपको फिर से जीने का मौका मिलता हैं, वो दुल्हन की तरह सजती हैं। दूसरा आप दोनों के बीच में सालभर में कितने भी झगड़े हों,इस दिन सबकुछ सुलझ जाता है। तीसरी बात इस दिन महिलाएं काम नहीं करती हैं और घर के मर्दों को उनकी जरूरत का एहसास होता है।''

'मैंने करवा चौथ के दिन पुरुषों को परेशान देखा है...'

'मैंने करवा चौथ के दिन पुरुषों को परेशान देखा है...'

कंगना रनौत ने आगे लिखा, ''जब महिलाएं चांद निकलने का इतंजार करती हैं तो मैंने पुरुषों को परेशान देखा है, चिंता करते देखा है। मैंने अपने घर में मे पुरुषों का ये तनाव देखा है। वो बार-बार छत के ऊपर जाते हैं। और सबसे अच्छी बात जो करवा चौथ की मुझे लगती है वो है स्कूल से छुट्टी मिलना, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाना, पापा का मजे से खाना खाना, ये दिन पुरानी यादों से भरा है।''

ये भी पढ़ें- 'भारत-पाकिस्तान का मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ', बाबा रामदेव बोले- क्रिकेट और आंतक का खेल साथ नहीं हो सकताये भी पढ़ें- 'भारत-पाकिस्तान का मैच 'राष्ट्रधर्म' के खिलाफ', बाबा रामदेव बोले- क्रिकेट और आंतक का खेल साथ नहीं हो सकता

बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं और वहां से अक्सर तस्वीरें और कहानियां शेयर करती रहती हैं। उन्हें आखिरी बार थलाइवी में देखा गया था और अब वह एक्शन फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी।

Comments
English summary
Kangana Ranaut shares Karwa Chauth memories from childhood, says 'please don't ridicule believers'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X