क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Birthday Asha Bhosle: 6 साल छोटे आरडी बर्मन को दिल दे बैठी थीं आशा भोसले, दोनों की थी दूसरी शादी

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

Asha Bhosle Birthday: आज बॉलीवुड की मेलोडी क्वीन आशा भोसले 89 बरस की हो गई हैं। उम्र का नंबर भले ही कुछ कहता हो लेकिन आज भी आशा की आवाज में रूहानियत की खुशबू और महदोश कर देने वाली मादकता नजर आती है। आशा भोसले भारतीय संगीत का वो खूबसूरत हिस्सा हैं, जिनके बिना संगीत का कोई भी अध्याय पूरा नहीं होता है।

आशा ने जो भी हासिल किया, अपने दम पर हासिल किया

आशा ने जो भी हासिल किया, अपने दम पर हासिल किया

संगीत का गुण विरासत में पाने वाली आशा ने जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं, आज जिस मुकाम पर वो हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कठिन साधना की है। हालांकि उन्हें हमेशा मार्गदर्शन अपनी बड़ी बहन और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर से मिला लेकिन आशा ने जो भी हासिल किया, अपने दम पर हासिल किया।

Google Doodle: 23 साल छोटी कल्पना से इश्क करते थे भूपेन हजारिका, 40 साल रहे साथ लेकिन नहीं की शादीGoogle Doodle: 23 साल छोटी कल्पना से इश्क करते थे भूपेन हजारिका, 40 साल रहे साथ लेकिन नहीं की शादी

 आशा थोड़ी चंचल और शरारती मिजाज की...

आशा थोड़ी चंचल और शरारती मिजाज की...

निजी जिंदगी की बात करें तो आशा का जन्म 1933 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव सांगली में हुआ था लेकिन मात्र दस साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और जीविका चलाने के लिए वो अपनी बहन लता मंगेशकर के साथ गाने लगी थीं। आशा थोड़ी चंचल और शरारती मिजाज की थीं तो वहीं लता मंगेशकर शांत और सादगी पसंद थीं।

16 साल की उम्र में की 31 साल के गणपतराव से शादी

16 साल की उम्र में की 31 साल के गणपतराव से शादी

बाली उम्र का असर आशा पर भी हुआ और वो भी मात्र 16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले के इश्क में गिरफ्तार हो गईं। दोनों की उम्र में करीब दूने का फर्क था और इसी वजह से पूरा मंगेशकर परिवार इस प्यार के खिलाफ था लेकिन आशा अपनी मोहब्बत में इस हद तक पागल थीं कि उन्होंने परिवार के विरूद्ध जाकर 31 साल के गणपतराव भोसले से शादी कर ली लेकिन ये उनके लिए गलत फैसला साबित हुआ, इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए लेकिन वो घरेलू हिंसा की शिकार रहीं और पूरे 11 साल बाद उनकी शादी टूट गई।

आरडी बर्मन की पहली शादी रीता पटेल से हुई थी

आरडी बर्मन की पहली शादी रीता पटेल से हुई थी

इसके बाद आशा ने खुद को संभाला और अपनी गायिकी पर ध्यान देना शुरू किया और वो धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ती रहीं और इसी दौरान उनकी जिंदगी में मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन की एंट्री हुई, जो कि उम्र में उनसे करीब 6 साल छोटे थे और अपनी पहली शादी के टूटने से परेशान चल रहे थे, आपको बता दें कि आरडी बर्मन की पहली शादी साल 1966 में रीता पटेल से हुई थी लेकिन दोनों ने साल 1971 में तलाक ले लिया था।

 परकेक्ट कपल कहलाए

परकेक्ट कपल कहलाए

लेकिन शायद जोड़ियां ऊपरवाला ही बनाकर भेजता है और बेमेल जोड़ियों को टूटना ही होता है और इसलिए दोनों की पहली शादी टूटी थी क्योंकि मिलना तो इन दोनों को था। साथ में काम करने के दौरान कब ये एक-दूसरे को पंसद करने लगे, पता ही नहीं चला और साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली और दोनों ही को दुनिया परकेक्ट कपल के रूप में नवाजा करती थी। दोनों ने साथ में एक से एक बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों को गुदगुदा देते हैं। मालूम हो कि आर डी बर्मन ने 4 जनवरी साल 1994 में आखिरी सांस ली थी।

आप भी दीजिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

आप भी दीजिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

मालूम हो कि आशा भोसले पहली भारतीय गायिका हैं जिन्हें 1997 में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था, उन्हें क्वीन ऑफ इंडीपॉप कहा जाता है। भारत के गुरूर आशा भोंसले को आप भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। कमेंट बॉक्स में लिखिये आशा जी का कौन सा गीत आपको पसंद है और क्यों? मां सरस्वती के साक्षात अवतार आशा भोंसले को वनइंडिया परिवार भी जन्मदिन का ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।

Comments
English summary
Asha Bhosle turns 89 today. RD Burman was six years younger than melody queen, read love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X