दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारना Bharti Singh को पड़ा भारी, पंजाब में दर्ज हुई FIR, पढ़ें क्या है मामला?
नई दिल्ली, 17 मई: कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। एक पुराने वीडियो में दाढ़ी-मूंछों पर दिए गए एक बयान को लेकर उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करायी गई है। आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत उन पर ये मामला दर्ज किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में भारती सिंह सिखों की दाढ़ी-मूंछों का मजाक बना रही हैं। जिसके बाद सिख समुदाय में उनके खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(एसजीपीसी ) ने दर्ज करायी FIR
पंजाब के अमृतसर में सोमवार रात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(एसजीपीसी ) की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने सिखों की भावनाओं को आहत किया है। भारती सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से) के तहत आरोप लगाया गया है। एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना था कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं।

जानें भारती ने क्या कहा था
वायरल वीडियो में भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछों का मजाक बनाते हुए देखा जा सकता है। भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बतौर गेस्ट आई हुई थीं। उसी दौरान जैस्मीन से मस्ती-मजाक में भारती सिंह दाढ़ी और मूंछ क्यों नहीं रखने चाहिए, इसके फायदे बताती हैं, और रखने वालों का मजाक बनाती हैं। वीडियो में भारती सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है, ''दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आने लगता है। मेरी कई सारी दोस्त हैं, जिनकी अभी शादी हुई है, वो सारा दिन दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।''

भारती ने हाथ जोड़ मांगी माफी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने विशेष रूप से सिख समुदाय, भारती को अपनी दाढ़ी और मूंछ का अनादर करने के लिए फटकारा है। इसके बाद भारती ने सोमवार (16 मई) को स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उसने कहा कि उसे कई लोगों से वायरल वीडियो मिला है और उसने सभी से अनुरोध किया है कि वह जो कह रही हैं उसे गलत न समझें। भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी है।

अपने कहे पर सफाई देती दिखी भारती
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा, ''मैं कॉमेडी करती हूं, लोगों को हंसाने के लिए ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए। अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट (दुखी) हुआ है तो माफ कर देना, बहन समझ के।'' पिछले 3 से 4 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने ' दाढ़ी-मूंछों' का मजाक उड़ाया है। मैंने वीडियो को बार-बार देखा है और लोगों से इसे भी देखने का अनुरोध करती हूं क्योंकि मैंने कोई भी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं कहा है।।मैंने किसी पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया या जब आप 'दाढ़ी-मूंछ ' रखते हैं तो क्या समस्या होती है। मैंने बस ये बात की है।
पति से अलग होने के कुछ महीनों बाद ही राखी सावंत को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड

'मैं खुद एक पंजाबी हूं, मुझे पंजाबी होने पर गर्व है...'
भारती सिंह ने वीडियो में आगे कहा, ''मैं अपने दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी लेकिन अगर इससे किसी भी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं, मैं अमृतसर में पैदा हुई थी और मैं हमेशा इसका सम्मान करती हूं। मैं गर्व करती हूं कि मैं एक पंजाबी