क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हम आपके हैं कौन के 27 साल: सलीम खान की इस सलाह ने बनाया था फिल्म को ब्लॉकबस्टर

Google Oneindia News

मुंबई, 5 अगस्त: हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'हम आपके हैं कौन' को रिलीज हुए आज 27 साल हो गए हैं। 5 अगस्त 1994 को ये फिल्म रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी। सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे जैसे कलाकारों वाली ये फिल्म जब तैयार हुई और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इंडस्ट्री के साथियों को दिखाया तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। सूरज को लगने लगा था कि फिल्म नहीं चल पाएगी लेकिन सलीम खान की सलाह उनके बहुत काम आई।

खुद सूरज बड़जात्या ने बताया था किस्सा

खुद सूरज बड़जात्या ने बताया था किस्सा

2014 में फिल्म के 20 साल पूरे होने पर सूरज बड़जात्या ने फिल्म को लेकर कई बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था, जब फिल्म उद्योग के लोगों को मैंने फिल्म दिखाई तो तीन घंटे से ज्यादा की इस फिल्म में कई लोगों को बैठना मुश्किल पाया। लोग गाना आने पर बाहर आने लगे तो मुझे लगा कि फिल्म तो गई। केवल दो लोगों ने फिल्म की सराहना की। ये थे सलमान के पिता मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा। सलीम खान ने कुछ बदलाव का सुझाव दिया।

सलीम खान के कहने पर काटे हटाए दो गाने

सलीम खान के कहने पर काटे हटाए दो गाने

सूरज ने बताया कि हम आपके हैं कौन में 14 गाने थे। सलीम खान ने उन्हें फिल्म के दो गानों चॉकलेट लाइम जूस और मुझसे जुदा होकर को हटाने की सलाह दी। फिल्म से ये गाने हटा दिए गए। इसका असर ये हुआ कि फिल्म करीब 15 मिनट कम हो गई और जो बोझिलपन इन गानों के चलते था, वो कम हो गया। इसके बाद फिल्म रिलीज हुई तो कमाल हो गया। फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई और विदेशी बाजार में भी अच्छा कारोबार किया। फिल्म में सलमान के अलावा मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ, सतीश शाह और हिमानी शिवपुरी की भूमिकाओं को भी खूब सराहा गया।

गौहर खान ने बताया- क्यों शादी के बाद सास-ससुर के साथ नहीं रहीं, दिया दिलचस्प जवाबगौहर खान ने बताया- क्यों शादी के बाद सास-ससुर के साथ नहीं रहीं, दिया दिलचस्प जवाब

हम आपके हैं कौन से जुड़े हैं कई दिलचस्प किस्से

हम आपके हैं कौन से जुड़े हैं कई दिलचस्प किस्से

हम आपके हैं कौन को लेकर और भी कई दिलचस्प किस्से हैं। जैसे कि डायरेक्टर और राइटर सूरज बड़जात्या को यह फिल्म लिखने में करीब 2 साल का समय लगा था। इस फिल्म को पूरा होने में लगभग 4 साल का समय लगा था। ये भी दिलचस्प बात है कि प्रेम के किरदार के लिए आमिर खान मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। जिसके बाद सलमान खान को लिया गया। खास बात ये है कि उस वक्त माधुरी सलमान से बड़ी स्टार थीं और उनको इस फिल्म के लिए सलमान खान से ज्यादा फीस दी गई थी।

Comments
English summary
27th anniversary of Hum Aapke Hain Houn Salman Khan father Salim Khan advice Cut 2 songs saved film
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X