दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MCD Results 2022: अपना इलाका भी नहीं बचा पाए दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता, AAP ने किया तीनों वॉर्ड अपने नाम

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का जबरदस्त झाड़ू चला है। 15 साल से एमसीडी की कुर्सी पर काबिज बीजेपी को सत्ता से दूर कर दिया है। आप ने बड़ी जीत दर्ज की है।

Google Oneindia News
दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता

दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम आ गया है। इस बार आम आदमी पार्टी (आप) ने सालों से एमसीडी की कुर्सी पर बैठी बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है। आप की झाड़ू जबरदस्त चली है। 15 साल से बीजेपी एमसीडी की कुर्सी पर काबिज थी, इस बार आप की आंधी में बीजेपी उड़ गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे आप की सबसे बड़ी जीत बताई है। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित किया।

बीजेपी हारी तीनों वार्ड

वहीं इस आंधी में बीजेपी के कई बड़े नेताओं की साख भी उड़ गई। बीजेपी के बड़े नेताओं के गढ़ से आप ने सेंधमारी कर सीट निकाल ली। इस बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी अपना इलाला नहीं बचा पाए। आम आदमी पार्टी ने उनके इलाके पटेल नगर से सीट निकाल ली। आप ने इस इलाके के तीनों वार्ड अपने नाम कर लिया। बीजेपी यहां तीनों वार्ड हार गई।

आसानी से आंकड़ा पार किया आप

कुल 250 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए हैं। यहां सामान्य बहुमत के लिए कम से कम 126 वार्ड में जीत जरूरी है और आम आदमी पार्टी ने यह आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। बीजेपी इससे काफी पीछे है। कांग्रेस का तो आंकड़ा दहाई अंकों में भी नहीं पहुंच पा रहा है। अगर वोट शेयर के हिसाब से देखें तो आम आदमी पार्टी को जहां 42% से अधिक वोट मिले हैं, वहीं भाजपा का ग्राफ 39% से अधिक रहा है। कांग्रेस को करीब 12% वोट मिलते नजर आ रहे हैं।

जीत के बाद क्या बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इतनी बड़ी जीत, इतनी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए दिल्ली को लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की जिम्मेदारी भी हमें दे दी। जो भी जिम्मेदारी उन्होंने हमें दी। हमने लाखों करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। हमने लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी तो हमने बिजली को सुधारा। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है तो हम उसे पूरा करेंगे। आपके प्यार और विश्वास का ऋण चुका नहीं पाऊंगा। मैं आपके भरोसे को कायम रखूं ऐसी हमारी कोशिश रहेगी।

यह भी पढ़ें- Delhi MCD Election Results: बीजेपी पर भारी पड़ा केजरीवाल का राजनीतिक कोलाज

Comments
English summary
MCD Results 2022 Delhi BJP President Adesh Gupta could not even save patel nagar area AAP wins all three wards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X