दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली: जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मस्जिद के सामने बुल्डोजर चला तो मंदिर पर क्यों नहीं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली के जहांगीरपुरी पहुंचे हैं। मंगलवार को नगर निगम ने कथित अतिक्रमण हटाने के नाम पर यहां कई दुकानों को गिरा दिया था, जिसके बाद शाम को ओवैसी यहां पहुंचे। ओवैसी ने केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया। साथ ही अतिक्रमण की कार्रवाई में मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने की बात भी कही।

Recommended Video

Jahangirpuri Violence: Bulldozer एक्शन पर भड़के Owaisi और Amanatullah | वनइंडिया हिंदी
 delhi

असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीरपुरी का दौरा करने के बाद कहा कि आज कानूनी रूप से एक नया बुलडोजर जुलूस निकाला गया है। जिसमें मुसलमानों को सामूहिक सजा भुगतनी पड़ रही है। सरकार को गरीबों की आह से डरा चाहिए। मैं आभारी हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और तत्काल रोक लगा दी लेकिन हिम्मत देखिए कि वे फिर भी नहीं रुके।

मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा मस्जिद के सामने की दुकानें गिरा दी गईं तो मंदिरों के सामने क्यों बुल्डोजर नहीं चला? जाहिर है यह एक समुदाय को लक्ष्य बनाकर किया गया विध्वंस है। मैं यह पहले भी कह चुका हूं कि अंसार और अहमद पर बुलडोजर चलेगा लेकिन अर्जुन अजय पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ये लोग (आप और भाजपा) जनता को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कह रहे हैं, वे भारतीय हैं। इस पर तरह की बातें बंद होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी चुप क्यों?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आप को निशान पर लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर हमला हुआ उन्होंने आसमान सर पर उठा लिया था। अब ये क्यों चुप हैं। वहीं शोभायात्रा के दौरान हिंसा को लेकर भी एक बार फिर उन्होंने दिल्ली पुलिस को घेरते हुए कहा कि जब यात्रा की अनुमति नहीं दी गई तो यात्रा कैसे निकली? लोगों के पास हथियार कैसे थे? अगर उन्होंने (पुलिस) उन्हें रोक दिया होता और हथियार जब्त कर लिए होते, तो हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता।

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और मीडिया को चेताया, क्रिमिनल मामलों के सबूतों ना बनें टीवी बहस का हिस्सासुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और मीडिया को चेताया, क्रिमिनल मामलों के सबूतों ना बनें टीवी बहस का हिस्सा

Comments
English summary
AIMIM chief Asaduddin Owaisi Jahangirpuri where an anti encroachment drive took place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X