छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लड़के ने फोन पर मांगे करोड़ रुपये , वजह है दिलचस्प !

मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल में रहने वाले आरसी नाहक को एक फोन कॉल आया, जिसमे उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। म

Google Oneindia News

दंतेवाड़ा, 08 जून। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में काम करने वाले ठेकेदारों को नक्सलियों की धमकियों से दो चार होना पड़ता है। इसी दहशत का फायदा उठाकर एक युवक ने पैसे कमाने के लिए जो कदम उठाया,उसने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

j
मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल में रहने वाले आरसी नाहक को एक फोन कॉल आया, जिसमे उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को नक्सली नेता गणेश बताया और कहा कि तुम बहुत पैसे काम रहे हो ,मुझे एक करोड़ रुपये दे दो, अगर नहीं दोगे,तो अंजाम ठीक नहीं होगा। मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है ,जिसमे शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार से फिरौती मांगने वाला नक्सली नेता नहीं, बल्कि ट्रक का हेल्पर है।
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र में हुई बड़ी लापरवाही, मिड-डे मील खाने के बाद 11 आदिवासी बच्चे हुए बीमार !

बताया जा रहा है कि किरंदुल के बंगाली कैंप में रहने वाले ठेकेदार आरसी नाहक को 29 मई को एक अनजान शख्स ने फोन किया था और उसने खुद को नक्सली गणेश बताकर फिरौती की मांग थी। बस्तर में काफी चर्चित नक्सल नेता गणेश उईके का नाम सामने आते ही पुलिस विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस तत्काल जांच शुरू कर दी । किरंदुल पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से फोन नंबर का सारा रिकॉर्ड निकालकर उसका लोकेशन पता लगाया ।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर है अजूबा, जहां धरती हिलती है, पानी बहता है नीचे से ऊपर !

पुलिस की टीम सायबर सेल से मिले क्लू और लोकेशन के आधार दुगेली गांव पहुंची ,जहां संदेह के आधार पर एक युवक दीपक मंडावी को पकड़र किरंदुल थाना लाया गया , जहां उसने नक्सली बनकर फिरौती मांगने की बात कबूल कर ली । किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकर के मुताबिक कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।जितेंद्र ताम्रकर ने बताया कि, गिरफ्तार किया गए आरोपी युवक दीपक मंडावी की उम्र 22 वर्ष है,जो कि शिकायतकर्ता ठेकेदार आरसी नाहक के ट्रक में हेल्पर का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: हसदेव अरण्य मामले में नरम पड़े सीएम भूपेश? कहा, सिंहदेव की बिना सहमति के एक डाल नहीं कटेगी !

Comments
English summary
The boy demanded crores of rupees on the phone, the reason is interesting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X