छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: हसदेव अरण्य मामले में नरम पड़े सीएम भूपेश? कहा, सिंहदेव की बिना सहमति के एक डाल नहीं कटेगी !

Google Oneindia News

रायपुर, 07 जून। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में स्थित हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बीते 97 दिनों से आंदोलन जारी है। इस मामले में जहां विपक्ष भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है,तो वही खुद सरकार के मंत्री और अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने भी ग्रामीणों के साथ उनके हक़ की आवाज़ बुलंद करके सीएम भूपेश बघेल को पसोपेश में डाल दिया है। बहरहाल इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है।

Recommended Video

छत्तीसगढ़: हसदेव अरण्य मामले में नरम पड़े सीएम भूपेश? कहा, सिंहदेव की बिना सहमति के एक डाल नहीं कटेगी
सिंहदेव कहेंगे तो एक डाल नहीं कटेगी:सीएम भूपेश

सिंहदेव कहेंगे तो एक डाल नहीं कटेगी:सीएम भूपेश

हसदेव अरण्य मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा है कि कि टीएस सिंहदेव हमारी कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ मंत्री हैं और अंबिकापुर के विधायक हैं। अगर वह नहीं चाहेंगे, तो पेड़ क्या उसकी एक डाल भी नहीं कटेगी। गौरतलब है कि सीएम भूपेश ने यह बयान सिंहदेव के उस बयान के संदर्भ में दिया है,जिसमे उन्होंने हसदेव अरण्य के आंदोलनकारी ग्रामीणों के साथ खड़ेरहने और गोली चलने की नौबत में खुद पहली गोली खाने की बात कही थी।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को अगर मालूम है कि इतना विरोध हो रहा है ,तो उनको भारत सरकार से सरगुजा में आवंटित कोल आबंटन निरस्त करवा देना चाहिए,इससे न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी। भूपेश बघेल ने आगे कहा कि खदान आबंटन का कार्य केंद्र सरकार का है।बीजेपी को केंद्र सरकार के सामने विरोध करना चाहिए ,क्योंकि कोल ब्लॉक आवंटन केंद्र सरकार ने किया है ।

मेरे चाहने ने कुछ नहीं होता :सिंहदेव

मेरे चाहने ने कुछ नहीं होता :सिंहदेव

सीएम भूपेश बघेल के बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सिंहदेव ने सीएम भूपेश के बयान पर कहा कि प्रश्न मेरे चाहने का नहीं हैं। मैंने पहले भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मेरी राय खदान के लिए पेड़ ना कटने की भी हो सकती है ,लेकिन खदान के लिए जिनकी जमींन जा रही है वह खदान चाहेंगे ,तब मेरी बात मायने नहीं रखती। सिंहदेव ने आगे फिर साफ़ किया कि ग्रामीण जो चाहते है,वह मायने रखता है।

गौरतलब है कि हसदेव क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने फ़र्ज़ी ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों की सहमति लिए बिना जंगल से पेड़ काटना शुरू कर दिया है। इधर सिंहदेव ने हसदेव अरण्य में पेड़ो की कटाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों से कहा है कि वह उनकी बात राहुल गांधी तक जरूर पहुचायेंगे।

जंगल में आंदोलनकारियों से मिले थे टीएस सिंहदेव

जंगल में आंदोलनकारियों से मिले थे टीएस सिंहदेव

बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव परसा कोल ब्लॉक के घाटबर्रा-हरिहरपुर जंगल पहुंचकर आंदोलनकारियों से मिले थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि पहले सभी बढ़िया से राय सलाह करो। एक स्पष्ट राय बनाकर अपना पक्ष रखें। मैं आपके साथ हूं। उन्होंने कहा मेरी राय से नहीं, किसी और के राय से नहीं बल्कि आप निर्णय लें। जब तक आप एकजुट नहीं होंगे। मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं रहेगा, इसलिए जब और जहां आप एकजुट रहेंगे। मैं आपके आगे-आगे चलूंगा। अगर आप एकजुट हैं और आपको यदि दबाया जा रहा है, आपको परेशान किया जायेगा तो आप निश्चिंत रहिये मैं लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं। आपको एकजुट रहना होगा फिर चाहे गोली चले या डंडा, पहली गोली और डंडा मैं ही खाऊंगा।

यह भी पढ़ें हरदेव अरण्य मामले में BJP विधायक का कांग्रेस पर निशाना, बड़े नेताओं को खुश कर रहे हैं भूपेश बघेल

यह भी पढ़ें कांग्रेस के मिशन गुजरात की राह में छत्तीसगढ़ बन सकता है रोड़ा, जानिए कैसे ?

Comments
English summary
Chhattisgarh: CM Bhupesh softens in Hasdeo Aranya case? Said, a branch will not be cut without Singhdev's consent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X