छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 जून से बोरवेल में फंसे राहुल को सकुशल निकालने में जुटी NDRF, सीएम बोले- बहुत करीब है रेस्क्यू टीम

10 जून से बोरवेल में फंसे राहुल को सकुशल निकालने में जुटी NDRF, सीएम बोले- बहुत करीब है रेस्क्यू टीम

Google Oneindia News

जांजगीर-चांपा, 14 जून: 10 जून को छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में 11 साल का मासूम राहुल साहू बोरवेल में गिर गया था, जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना और एनडीआरएफ की टीम राहुल साहू के पास तक पहुंच गई है और जल्दी उसका रेस्क्यू कर (बोरवेल से बाहर निकाल) लिया जाएगा। हालांकि, इस ऑपरेशन में अभी एक बड़ी चट्टान बाधा बनी हुई है। लेकिन एनडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि बच्चे को बचाया जा सकें।

Recommended Video

Chhattisgarh: Borewell से Rahul को निकालने का Rescue जारी, CM बोले- करीब है | वनइंडिया हिंदी |*News
पूरे मामले पर नजर बनाए हुए सीएम भूपेश बघेल

पूरे मामले पर नजर बनाए हुए सीएम भूपेश बघेल

वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए। सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारा हर कदम राहुल की तरफ की तरफ है। आपको बता दें कि यह मामला बहेद संवेदनशील है इसलिए रेस्क्यू टीम पूरी सावधानी से आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 90 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मंगलवार 14 जून तक 11 वर्षीय राहुल साहू को बाहर नहीं निकाला जा सका है। एनडीआरएफ और सेना सहित बचाव दल बच्चे तक पहुंचने के लिए चट्टानों को काटने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

राहुल साहू को अगले कुछ घंटों में निकाल लिया जाएगा बाहर

राहुल साहू को अगले कुछ घंटों में निकाल लिया जाएगा बाहर

14 जून की सुबह तक ड्रिलिंग का काम जारी है। रेस्क्यू टीम का दावा है कि अगले कुछ घंटों में हम राहुल साहू बोरवेल से बाहर निकाल लेंगे। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, राहुल साहू होश में है और उसकी हरकतें दिख रही हैं। वहीं, इस मालमे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नजर बनाए हुए। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा,

हर कदम राहुल की तरफ मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel लगातार अपडेट ले रहे हैं, साथ में टीम की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा मामला संवेदनशील है इसलिए रेस्क्यू टीम पूरी सावधानी से आगे बढ़ रही है। चट्टानों का मुकाबला हम अपने फौलादी इरादों से कर रहे हैं।

राहुल साहू के करीब पहुंचा बचाव दल

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया, 'बचाव दल राहुल के बहुत ही करीब है। बच्चे की स्थिति ऊपर है और रेस्क्यू टीम नीचे से पूरी सावधानी के साथ बारीकी से ड्रिल कर रही है। इसके बाद मैनुअल तरीके से पत्थरों को काटा जाएगा।लेकिन इसके पहले VLC (विक्टिम लोकेशन कैमरा) लगाकर बच्चे को लोकेट किया जाएगा।' इतना ही नहीं, उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, 'एनडीआरएफ के जवान इस VLC कैमरे की जाँच कर आवश्यक तैयारी कर रहे हैं। इस अत्याधुनिक उपकरण की मदद से दीवार या चट्टानों के उस पार देखा जा सकता है और आने वाली आवाजों को सुना भी जा सकता है। कैमरे की मदद से रेस्क्यू को और आसान बनाया जाएगा।'

राहुल साहू 10 जून को गिरा था बोरवेल में

राहुल साहू 10 जून को गिरा था बोरवेल में

10 जून दिन शुक्रवार को करीब दो बजे के आसपास 11 साल का राहुल साहू घर के पीछे बने 80 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। शाम तक जब उसका कुछ पता नहीं चला तो राहुल के परिजन बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्‌ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। जिसके बाद राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए पुलिस-प्रशासन से मदद मांगी गई थी।

राहुल साहू को पाइप से दी जा रही है ऑक्सीजन

राहुल साहू को पाइप से दी जा रही है ऑक्सीजन

सरकार इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि राहुल साहू को अंदर ऑक्सीजन की कमी न हो...इसलिए सरकार पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रही है। राहुल बोरवेल के अंदर पानी के जरिए ऑक्सीजन ले रहा है। मौके पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक राहुल की स्थिति अभी ठीक है। हालांकि 90 घंटे तक बोरवेल में रहने की वजह से राहुल थोड़ा कमजोर जरूर हो गया है लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है।

ये भी पढ़ें:- खुद के साथ कैसे की गुजरात की क्षमा बिंदु ने शादी, Video शेयर कर दिखाईं सारी रस्मेंये भी पढ़ें:- खुद के साथ कैसे की गुजरात की क्षमा बिंदु ने शादी, Video शेयर कर दिखाईं सारी रस्में

Comments
English summary
rahul sahu latest news rahul sahu chhattisgarh rahul sahu news today cm bhupesh baghel news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X