छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना हुई बहाल,भूपेश सरकार बनवाएंगी 21 हजार मकान !

PM housing scheme restored in Chhattisgarh, Bhupesh government will build 21 thousand houses

Google Oneindia News

रायपुर,09 अप्रैल। छत्तीसगढ़ बंद पड़ी पीएम आवास योजना एक बार फिर बहाल हो रही है। भूपेश बघेल सरकार राज्य के 126 शहरों में करीब 21 हजार मकान बनवाने जा रही है। गौरतलब है कि बीते साल राज्य के हजारों नागरिकों की प्रधानमंत्री आवास योजना से तहत पक्के मकान का सपना आधा रह गया था।

BHUPESH

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत हजारों मकान बनावाने के लिए 664 करोड़ सेअधिक की राशि की स्वीकृत कर दी है। अब छत्तीसगढ़ के 126 शहरों में 21 हजार 340 पीएम आवास बनाए जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के 126 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 हजार 340 नए आवासों के निर्माण के लिए 664 करोड़ 17 लाख 53 हजार 700 रूपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है। शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 20वीं बैठक में पीएम आवास योजना से सम्बंधित राशि की स्वीकृति मिली है।

इससे पूर्व साल 2021 में केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय के उप संचालक ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव कोपत्र लिखकर प्रदेश में पीएम आवास योजना के प्रदर्शन पर असंतुष्टि जताई थी और केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने साल 2021-22 के लिए राज्य को आवंटित 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने का टारगेट वापस ले लिया था। इस स्थिति पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हुई थी और पक्ष विपक्ष के बीच बयानबाजी के बीच पीएम आवास का मुद्दा विधानसभा के सदन में भी उठा था।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग तेज, BJP ने पूछे भूपेश सरकार से यह सवाल
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत साल 2019-2020 में छत्तीसगढ़ के लिए 29 हजार 25 आवास स्वीकृत हुए थे , वर्ष 2020- 21 में 25 हजार 298 आवास को मंजूरी प्रदान की गई ,वहीं वर्ष 2021-22 में 34 हजार 308 आवासों को मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार पीएम आवास योजना ग्रामीण के संबंध में बात की जाये , तो 2019-2020 में एक लाख 51 हजार 73 आवास मंजूर हुए है। 2020-21 में 2 लाख से ज्यादा मकानों की स्वीकृति मिली है। वर्ष 2021-22 में केन्द्र की तरफ 7 लाख 81 हजार 999 आवासों का टारगेट रखा गया था , जिसे केंद्र सरकार ने वापस ले लिया था।

English summary
PM housing scheme restored in Chhattisgarh, Bhupesh government will build 21 thousand houses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X