छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में लागू होगी नई तबादला नीति, पक्ष विपक्ष के बीच तीखी बहस

छत्तीसगढ़ की नई तबादला नीति तैयार की जा चुकी है। नई नीति के तहत स्थानांतरण 16 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय किया गया है।

Google Oneindia News

रायपुर, 02 अगस्त। छत्तीसगढ़ की नई तबादला नीति तैयार की जा चुकी है। नई नीति के तहत स्थानांतरण 16 अगस्त से 15 सितंबर तक करने का निर्णय किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से जिला स्तर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण कलेक्टर करेंगे। यानी बिना प्रभारी मंत्री की मंजूरी से तबादले नहीं किए जा सकेंगे। बहरहाल इस नई नीति को लेकर सियासत भी तेज हो गई है।

तबादले का पावर कलेक्टर को,लेकिन मंत्री का अनुमोदन जरुरी

तबादले का पावर कलेक्टर को,लेकिन मंत्री का अनुमोदन जरुरी

छत्तीसगढ़ में बीते तीन सालों से ट्रांसफर पर बैन था। गुजरे महीने ही भूपेश कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति बनाने के लिए मंत्रियों की उपसमिति बनाई गई थी। इस समिति में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेंडिया थे।

सरकार की इस उपसमिति ने अपनी सिफारिश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप दी है। इसप्रकार अब जिले के कलेक्टर स्थानांतरण करेंगे ,लेकिन तबादले के प्रस्ताव को जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्टर के जरिये से प्रभारी मंत्री को पेश करेंगे। इसके अलावा राज्य स्तरीय तबादले भी विभाग स्तर पर मंत्रियों के अनुमोदन से ही होंगे।

भाजपा ने उठाये सवाल

भाजपा ने उठाये सवाल

नई तबादला नीति को लेकर भाजपा भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेताओ का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग के नामपर उद्योग चला रही है और जमकर पैसो की वसूली कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपने एक बयान में कहा है कि तबादलों के माध्यम से अधिकारियों से रुपयों की उगाही की जाती है। जिसको लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, 15 साल तक भाजपा की सरकार क्या की है, लगता है यह वही बता रहे हैं जो खुद 15 सालों तक करते रहे हैं। भाजपाइयों को सपने में भी पैसा दिखाई देता है इसलिए ऐसी बातें करते हैं।

सीएम भूपेश ने दिया जवाब

सीएम भूपेश ने दिया जवाब

भाजपा के आरोपों पर सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है। सीएम भूपेश ने कहा है कि तबादले धन कमाने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था सुधारने के लिए किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल में जो करती आई है,वही देखना चाहती है। सीएम् भूपेश ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार तबादला नीति लेकर आ रही है, जिसमें अफसरों की जरूरत, गुणदोष के आधार पर किसका कहां ट्रांसफर किया जाना है इसपर चर्चा के बाद सहमति बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में अल्पवर्षा ने बढ़ाई चिंता, फसलों के नुकसान का आकलन करवायेगी भूपेश सरकार

Comments
English summary
New transfer policy will be implemented in Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X