छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारतीय टीम ने छत्तीसगढ़ से बांटी थॉमस कप विजय की खुशियां, भेजा सीएम भूपेश को तोहफा

Google Oneindia News

रायपुर, 02 जून। थॉमस कप जीतने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विशेष तोहफा भेजा है। खिलाडियों ने सीएम भूपेश को बैडमिंटन किट भेजा है,जिसमे उनके हस्ताक्षर हैं ।

g

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर टीम इंडिया के खिलाडियों का उपहार भेंट किया। मुख्यमंत्री भूपेश ने भारतीय खिलाड़ियों की ओर से मिले उपहार को ख़ुशी से स्वीकार करते हुए उनको शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि भारतीय टीम ने थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा है। गौरतलब है कि भारत ने 73 सालों में पहली बार बैडमिंटन की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम प्रतियोगिता थॉमस कप जीता है।

छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज स्पर्धा

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ की तरफ से इस वर्ष छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन की इंटरनेशनल चैलेंज स्पर्धा के आयोजन का निर्णय किया गया है। इसके आयोजन की अनुमानित तिथि 20 से 25 सितम्बर 2022 तक रहेगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए सीएम भूपेश बघेल से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस इंटरनेशनल स्पर्धा के आयोजन से वर्ल्ड स्पोर्टस मेप पर छत्तीसगढ़ की उपस्थिति दर्ज होगी और भविष्य में भी प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन की उम्मीदें बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस इंटरनेशनल स्पर्धा के आयोजन के लिए सहमति देते हुए आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


छत्तीसगढ़ में चलेगी बैडमिंटन अकादमी

भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव मिश्रा ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में शीघ्र बैडमिंटन अकादमी की स्थापना कराने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री भूपेश ने बीते वर्ष सितम्बर माह में रायपुर में बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की घोषणा की थी। मिश्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश को बताया कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी संचालित होने से भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कोच की सुविधा छत्तीसगढ़ को मिलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के शुरू होने की संभावना भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की प्रोसेस में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सीएम को मिले बैडमिंटन किट पर थॉमस कप विजेता टीम के 10 खिलाड़ियों के हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को थॉमस कप विजेता टीम के खिलाड़ियों की तरफ से भेंट किए गए बैडमिंटन किट में थॉमस कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज, प्रियांशु रजावत, धु्रव कपिला, कृष्णा प्रसाद, विष्णु वर्धन और एम.आर. अर्जुन समेत देश के सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद के हस्ताक्षर भी हैं। गौरतलब है कि भारत ने दो सप्ताह पहले ही थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया था। भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-0 से हरा दिया।

इस मौके पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा समेत छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय भंसाली, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में हीरल चौहान, तनु चंद्रा, रौनक चौहान, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी \ नीता डूमरे, सबा अंजूम, वेटलिफ्टर रूस्तम सारंग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें सीएम भूपेश ने किया छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म भूलन द मेज को टैक्स फ्री

Comments
English summary
Indian team shared the happiness of Thomas Cup victory from Chhattisgarh, players sent gift to CM Bhupesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X