छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुर्लभ प्रवासी पक्षी सुर्खाब का किया शिकार, अब पहुंचा जेल, सरगुजा में घट रही विदेशी पक्षियों की संख्या

Google Oneindia News

Chhattisgarh के सरगुजा संभाग में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं। लेकिन इन पक्षियों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। क्योंकि इन पक्षियों के लिए अब यहां सुरक्षित स्थान नहीं बचे हैं। वहीं सूरजपुर जिले में प्रवासी पक्षियों के शिकार का मामला सामने आया है। जिले के जतरा बांध में मछली पकड़ने वाले जाल में सुर्खाब पक्षी को फंसाकर शिकार करने वाले ग्रामीण को पकड़ा गया है।

सीएम से पक्षियों के संरक्षण की उठी मांग

सीएम से पक्षियों के संरक्षण की उठी मांग

पूरा मामला सूरजपुर के लटोरी के करंजी क्षेत्र का है। जहां ग्रामीण ने जतरा बांध के समीप जाल बिछाकर सुर्खाब पक्षी का शिकार किया है। क्षेत्र के पक्षी मित्र हिमांशु गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में तीन सुर्खाब पक्षी उड़ते नजर आए थे। जिनमें एक का शिकार कर लिया गया है। पक्षी का शिकार करते हुए ग्रामीण का वीडियो भी उन्होंने अपने मोबाइल पर बना लिया। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया में इसे शेयर कर दिया। इस वीडियो के माध्यम से सीएम से आरोपी के खिलाफ़ कार्रवाई और प्रवासी पक्षियों के संरक्षण की मांग होने लगी।

इसलिए लगातार घट रही प्रवासी पक्षियों की संख्या

इसलिए लगातार घट रही प्रवासी पक्षियों की संख्या

दरअसल सरगुजा संभाग में प्रवासी पक्षियों की संख्या घटती जा रही है। यहां लगभग 250 पक्षियां वन विभाग के रिकार्ड में दर्ज हैं। लखनपुर के कुंवरपुर, घुनघुट्टा बांध, बांकी बांध के अलावा लाटोरी इलाके में प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में देखे जाते थे। लेकिन अब यहां के तालाब मछली पालन के लिए ठेके पर दिए जाते हैं। इसके साथ ही डैम के आसपास लोगों की आवाजाही और पिकनिक स्पॉट के कारण प्रवासी पक्षी यहां नहीं ठहरते हैं। मछली पालन के लिए बिछाए गए जाल में प्रवासी पक्षी कई बार आ चुके हैं। जिसके चलते अब प्रवासी पक्षियों का यहां के जलाशयों से दूर होते जा रहें हैं।

दुर्लभ सुर्खाब पक्षी का हो रहा शिकार

दुर्लभ सुर्खाब पक्षी का हो रहा शिकार

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के माध्यम से जिले के वन मंडलाधिकारी तक मामला पहुंचने पर जांच के निर्देश दिए। आरोपी ग्रामीण को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि मंगोलिया, रसिया, और साइबेरिया की ओर से विशेष प्रजाति के प्रवासी पक्षियों का छत्तीसगढ़ आना होता है। यहां के बड़े तालाबों और बांधों में ये पक्षी कुछ दिनों के लिए ठहरते हैं। किंतु विशेष प्रजाति के सुंदर दिखने वाले दुर्लभ सुर्खाब पक्षी का शिकार भी लोग करने लगे हैं। यह बतख प्रजाति की पक्षी है।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियन के तहत होगी कार्रवाई

वन्य जीव संरक्षण अधिनियन के तहत होगी कार्रवाई

सूरजपुर डीएफओ सजंय यादव ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से पहचान की गई। प्रवासी पक्षी सुर्खाब के शिकार मामले में राई निवासी देवीचरण को पकड़ा गया है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बांध से जाल जब्त किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डैम के पास से जब वह गुजर रहा था। तभी मछली के लिए बिछाए जाल में सुर्खाब फंस गया था। जिसे निकालकर उसने पकाकर खा लिया है।

यह भी पढ़ें,, कजरारी चिड़ियों के साथ एक भूतपूर्व फौजी की दोस्ती, वीडियो देख कहेंगे WOW

Comments
English summary
Hunted rare migratory bird Surkhab, now reached jail, number of foreign birds decreasing in Surguja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X