चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चंदौली: रेलवे ट्रैक पर दूर तक बिखरी रही बकरियों की लाश, देखने वालों की रूह कांप गई

चंदौली जिले में मंगलवार को सायंकाल ट्रेन से कटकर 90 बकरियों की उस समय मौत हो गई जब पशुपालक उन्हें जंगल में चराने के बाद घर वापस लेकर लौट रहे थे, इस घटना से पशुपालकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Google Oneindia News

चंदौली, 31अगस्‍त: पशुपालकों के एक गलती के चलते चंदौली जिले में ट्रेन से कटकर 90 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पशुपालकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं ट्रेन से बकरियां कटने के चलते रेलवे लाइन पर दूर तक मरी हुई बकरियों की लाश फैली रही। इस घटना की जानकारी होने के बाद जो भी व्यक्ति वहां पहुंचा बेजुबान बकरियों की लाश को देखकर उसकी रूह कांप गई। वहीं अपनी आंखों के सामने ट्रेन से बकरियों को कटते हुए देखने वाले पशुपालक अभी भी सदमे में हैं।

chandauli goat news kamalpur

अंडरपास ने होने के चलते हुए हादसा
जानकारी अनुसार कमालपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के पशुपालक अपने पशुओं को जंगल में घास चराने के लिए लेकर जाते हैं। मंगलवार को बभनियांव, देवकली और इनायतपुर के पशुपालक अपनी बकरियों को लेकर जंगल में चराने के लिए गए थे। शाम को बकरियों को लेकर वापस लौटते समय भैसौर गांव के समीप रेल लाइन को पार करते समय वाराणसी से पटना जा रही ट्रेन के चपेट में आने के बाद बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है। अंडर पास ना होने के चलते लोग रेलवे लाइन पार करके आते जाते हैं ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

दूर तक फैली रही बकरियों की लाश
स्थानीय लोगों के अनुसार कुल 90 बकरियां कटकर मर गईं। जिसमें बभनियांव के राम वचन पाल की 22, देवकली गांव के रहने वाले सेचन राम की 13, हरिहर बिंद की 17, प्यारे बिंद की 18, इनायतपुर निवासी मनीष की 20 बकरियों की मौत हुई है। तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन के सामने बकरियों के आ जाने के बाद पशुपालकों के आंखों के सामने ही बकरियों की मौत हो गई। इस दौरान पशुपालक चिल्लाते हुए असहाय नजर आए लेकिन बकरियों को बचा नहीं सके। वहीं बकरियों की ट्रेन से कटकर अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखने के चलते सभी पशुपालक सदमे में है। पांचों पशुपालकों के घर पर मातम पसरा हुआ हे। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और पशुपालकों के रिश्तेदारों द्वारा पशुपालकों को ढांढस बंधया जा रहा है।

वाराणसी: वर्दी उतरवा दूंगा... चौबेपुर थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलवाराणसी: वर्दी उतरवा दूंगा... चौबेपुर थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Comments
English summary
farmers doing goat farming in chandauli suffered loss of lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X