क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
RBI की सेंट्रल बोर्ड की बैठक को वित्त मंत्री ने किया संबोधित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। RBI की सेंट्रल बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई। सेंट्रल बोर्ड की 587वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया है। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री संबोधित करेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में ये बैठक हुई। वित्त मंत्री ने आज आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में संबोधित किया।

बजट पश्चात होने वाली इस बैठक को उन्होंने संबोधित किया। इस बैठक में वह केंद्रीय बजट 2021-22 के मुख्य बिंदुओं की रूपरेखा और राजकोषीय समेकन के रोडमैप पर चर्चा की गई। वित्त मंत्री ने बजट में राजकोषी घाटा जीडीपी के 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।