क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंद हुई SBI की ये ऑनलाइन सर्विस, अब ब्रांच जाकर करवाना होगा ये काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी 'यू ओनली नीड वन (YONO)' सर्विस को बंद कर दी है। बैंक ने अपने इस ऐप के जरिए बिना किसी दस्तावेजों के खाता खोले जाने की सुविधा तो तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। बैंक की इस ऑनलाइन सर्विस के बंद होने के बाद अब आपको अपना खाता खुलवाने के लिए ब्रांच ही जाना होगा। आप घर बैठे मोबाइल एप के जरिए एसबीआई में खाता नहीं खुलवा सकते हैं और न ही किसी अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 एसबीआई ने बंद की ये सर्विस

एसबीआई ने बंद की ये सर्विस

एसबीआई ने अपनी योनो सर्विस को बंद कर दी है। एसबीआई की बैंकिंग सर्विस ऐप योनो ('यू ओनली नीड वन) की सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। दरअसल आधार सत्यापन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद बैंक ने ये कदम उठाया। बैंक ने इसे लेकर आरबीआई से स्पष्टीकरण भी मांगी है।

एसबीआई के कस्टमर बेस को बड़ा नुकसान

एसबीआई के कस्टमर बेस को बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि एसबीआई ने नवंबर 2017 में योनो की शुरुआत की थी। नवंबर 2017 से लेकर अब तक योनो के जरिए 25 लाख से अधिक उपभोक्ता एसबीआई से जुड़ चुके हैं। बैंक ने इस ऐप के जरिए अगले दो साल में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 25 करोड़ करने का लक्ष्य तय किया, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद बैंक को अपनी इस सर्विस को बंद करनी पड़ी है।

 RBI से मांगा जवाब

RBI से मांगा जवाब

एसबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल ई-केवाईसी की स्वीकृति नहीं है, इसलिए बैंक ने रिजर्व बैंक से कुछ स्पष्टीकरण की मांग की है, जैसे ही उन्हें आरबीआई का जवाब मिल जाएगा, वो आगे का काम शुरू करेंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को दिए गए अपने आदेश में कहा कि बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता या बैंक खाता खोलने के लिए आधार संख्या को जोड़ना अनिवार्य नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद एसबीआई ने योनो के जरिए बिना दस्तावेजों के खाता खोलने की सुविधा को तात्कालिक तौर पर बंद कर दिया है।

Comments
English summary
SBI moves RBI for alternative options to paperless account opening via Aadhaar on YONO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X