Gold Rate: शादियों के सीजन की शुरुआत के साथ ही चमकने लगा सोना, जानें आज 24 कैरेट से 18 कैरेट तक का रेट
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोने -चांदी की कीमतों में आ रही गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लग गया। वेडिंग सीजन के शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में चमक एक बार फिर से लौटने लगी है। सोना एक बार फिर से महंगा हो गया है। 17 मार्च को सोने की कीमत में चमक लौटने लगी। बुधवार को सोना 104 रुपए की तेजी के साथ 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया।
Good News: एसबीआई के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया तोहफा, होम लोन और कार लोन किया सस्ता

सोना फिर से चमका
सोने की कीमत सोमवार को फिर से तेजी की ओर बढ़ने लगी है। शादियों की सीजन की शुरुआत से पहले ही सोना एक बार फिर से मंहगा होने लगा है। 17 मार्च को सोने का भाव 44965 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ी और सिल्वर 413 रुपए की गिरावट के साथ 66527 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। देश के सर्राफा बाजारों पर नजर डाले तो वो कुछ इस तरह से हैं।

24 कैरेट से 18 कैरेट तक के सोने का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट द्वारा जारी सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो बुधवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44965 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ खुला तो वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 44785 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 41188 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम 33724 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गय।

चांदी की चमक पड़ी फीकी
जहां सोने के दाम में तेजी आई तो वहीं चांदी की चमक फीकी पड़ गई। 999 फीसदी शुद्धता वाले चांदी के दाम 66527 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। अगर वायदा बाजार में देखें तो एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 136 रुपए की तेजी के साथ 44949 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत 0.20 फीसदी बढ़कर 45280 रुपए पति स10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 1.13 फीसदी गिरकर 44985 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

11000 रुपए तक गिर चुका है सोना
अगर सोने की आज की कीमत की तुलना उसके ऑल टाइम हाई रेट से करें तो सोने की कीमत में 11000 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है। अगस्त 2020 को सोना उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने का भाव उस दिन 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं केवल इस साल अब तक सोने की कीमत में 6000 रुपए तक गिर चुकी है।

गिरने के बाद संभलेगा सोना
बाजार जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में गिरावट शॉर्टटर्म है। लॉगटर्म में सोना अच्छा मुनाफा देगा। अगस्त 2020 से अब तक सोने की कीमत में 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बाजार जानकारों के मुताबिक अभी सोने में गिरावट और आएगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, हालांकि उसके बाद सोने में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है।