क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खरीदें सस्ता सोना, सरकार लेकर आई बेहतरीन स्कीम, 15 अक्टूबर से उठाएं लाभ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। त्योहारों की शुरुआत के साथ ही सोने की मांग बढ़ने लग जाती है। लोग सोने में निवेश करना शुभ मानते हैं। लोग त्योहारों पर खासकर दशहरे, दिवाली पर सोना खरीदना शुभ मानते हैं। इसी मान्यता को ध्यान में रखकर सरकार नई स्कीम की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें आपको सस्ते दर पर सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। सरकार की इस स्कीम से आप कम कीमत पर सोने में निवेश कर पाएंगे। आइए जानें इस स्कीम के बारे में विस्तार से....

 सस्ता सोना खरीदने का मौका

सस्ता सोना खरीदने का मौका

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार गोल्ड बांड स्कीम लेकर आ रही है। इस स्कीम की खासियत है कि आपको सरकार खरीदे हुए गोल्ड पर ब्याज भी देगी। जी हां सोने के साथ-साथ ब्याज भी मिलेगा। गोल्ड बांड स्कीम के लिए सरकार ने रिजर्व बैंक से सलाह ही और अब Gold Bond Scheme 2018-19 को जारी करने का फैसला कर लिया है।

 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक उठा सकेंगे लाभ

15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक उठा सकेंगे लाभ

सरकार की गोल्ड स्कीम का लाभ आप 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच ही उठा सकेंगे। इस स्कीम के तहत आप 1 ग्राम से 4 किलोग्राम तक के गोल्ड बांड खरीद सकेंगे। हर की कीमत अलग-अलग होगी, लेकिन अब तक इन कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। स्कीम के तहत इनिशियल इन्वेस्टमेंट पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।

 कहां से खरीदें गोल्ड ब्रांड

कहां से खरीदें गोल्ड ब्रांड

सरकार से बांड की बिक्री के लिए स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मनोनीत डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टाक एक्सचेंज के साथ-साथ बीएसई लिमिटेड को अधिकृत किया है। स्कीम की शुरूआत 15 अक्टूबर से होगी 19 अक्टूबर को बंद होगी। अगला चरण 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा। फिर ये स्कीम 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। फिर स्कीम की शुरुआत अगले साल 14 से 18 जनवरी और 4 से 8 फरवरी को की जाएगी। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि जरूरत पड़ने पर आप गोल्ड के बदले में लोन ले सकते हैं।

Comments
English summary
Good News:Government launches sovereign Gold Bond scheme, Know how its useful for You.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X