अगले 13 दिनों में 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, दिवाली से पहले कर लें पैसों का इंतजाम
नई दिल्ली। अक्टूबर महीने के खत्म होने में 13 दिनों का वक्त बचा है। दिवाली के आखिरी हफ्ते में रौशनी का त्योहार दिवाली भी आने वाला है। दीवाली , गोवर्धन पूजा समेत शनिवार-रविवार के कारण बैंकों की भी छुट्टियां होने वाली है। इन सबके बीच 22 अक्टूबर को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है तो आखिरी हफ्ते का इंतजार न करें। दरअसल अक्टूबर के बाकी बचे 13 दिनों में से 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर के बाकी बचे दिनों में 6 दिनों तक बैंक के काम प्रभावित रहेंगे। देश के अलग- अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर से पहले देशभर के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतर बैंक बंद रहेंगे। जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। दरअसल 22 अक्टूबर तो बैंकों की हड़ताल है। 10 बैंकों के मर्जर के खिलाफ अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ ने 22 अक्टूबर को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल को भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने भी समर्थन दिया है। अगर बैंक की ये हड़ताल रद्द नहीं होती तो 22 अक्टूबर को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

बैंकों की हड़ताल की वजह
दरअसल मोदी सरकार ने बैंकों के बढ़ते एनपीए को देखते हुए बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी। सरकार ने हाल ही में 10 बैंकों के विलय कर 4 बड़े बैंक बनाने की घोषणा की। इस विलय के बाद इलाहबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का अस्तिव खत्म हो जाएगा। ऐसे में बैंक कर्मचारी और कर्मचारी संघ इसका विरोध कर रहे हैं। इसी नाराजगी को जताने के लिए 22 अक्टूबर को बैंकों की छुट्टियां बुलाई गई है।

दिवाली से पहले निपटा लें काम
बैंकों के विलय को लेकर बैंक कर्मचारियी यूनियंस ने देशव्यापी हड़ताल का आवाहन किया है। वहीं दिवाली (27 अक्टूबर ) से पहले बैंक बंद रहेंगे। 26 अक्टूबर को शनिवार है उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि दिवाली रविवार को है, जिस लिहाजा से 27 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। दिवाली के बाद 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण देश के अलग- अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर को भैय्या दूज है, जिसके चलते बैंकों की छुट्टियां होगी।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!