क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार-बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द घटेगी कीमत, ये रही वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल में ही महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए सेनेटरी नैपकिन पर लगने वाले जीएसटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदला किया हो। 1 जुलाई 2017 को जीएसटी देशभर में लागू किया गया था। जीएसटी लागू होने के बाद से के बाद से अब तक करीब 400 वस्‍तुओं से जीएसटी या तो हटा लिया गया है या फिर कम किया जा चुकी है। अब उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से जीएसटी काउंसिल बड़ी राहत देगी। माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल राजस्‍व वसूली में इजाफे के बाद बड़ा कदम उठाएगा।

<strong>पढ़ें-Jio Phone यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान, मात्र 99 रु के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 500MB डेटा </strong>पढ़ें-Jio Phone यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान, मात्र 99 रु के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 500MB डेटा

जीएसटी स्लैब में हो सकता है बदलाव

जीएसटी स्लैब में हो सकता है बदलाव

इस बड़े फैसले में जीएसटी काउंसिल वाहन, एसी जैसे उत्‍पाद जो अभी सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत के कर स्लैब में आते हैं उन्हें बदलकर उसकी जीएसटी दर को कम किया जाएगा। सरकार के इस कदम का फायदा कार और बाइक खरीदने वालों को सबसे ज्यादा होगा।

पढ़ें-मात्र 250 रु सालाना जमा कर सुरक्षित करें लाडली का भविष्य

अधिकतम स्लैब में मात्र 35 उत्पाद

अधिकतम स्लैब में मात्र 35 उत्पाद

आपको बता दें कि 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में 35 उत्पाद हैं। जिनमें एससी, प्रीज, वाहन जैसी चीजें है। पिछले 1 साल में सबसे ऊंचे स्लैब में 191 उत्पादों पर से टैक्स घटाकर उसे कम किया गया। अब इस स्लैब में मात्र 35 उत्पाद रह गए हैं, जिनमें सीमेंट, वाहन कलपुर्जे, टायर, वाहन उपकरण, मोटर वाहन, याट, विमान, एरेटेड ड्रिंक और अहितकर उत्पाद तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

अहितकर और सुपर लग्जरी चीजों को ही सबसे ऊंचे स्लैब में जगह

अहितकर और सुपर लग्जरी चीजों को ही सबसे ऊंचे स्लैब में जगह

आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो राजस्व में सुधार के बाद जीएसटी काउंसिल इस स्लैब में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि इस टैक्स स्लैब में सिर्फ सुपर लग्जरी और अहितकर प्रोडक्ट को रखा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब से टीवी, डिशवॉशर, डिजिटल कैमरा, एसी को हटाकर उसे 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में शामिल किया जा सकेगा। वहीं कार-बाइक की खरीद पर लगने वाले टैक्स भी कम होंगे। इन वाहनों के टैक्स स्लैब में बदलाव कर इन्हें नीचे के स्लैब में लाया जाएगा। जबकि केवल अहितकर और सुपर लग्जरी चीजों को ही सबसे ऊंचे स्लैब में जगह मिलेगी।

<strong>पढ़ें-Video: भूल से भी कार में न छोड़े पानी की बोतल, देखें हो सकता है कितना खतरनाक</strong>पढ़ें-Video: भूल से भी कार में न छोड़े पानी की बोतल, देखें हो सकता है कितना खतरनाक

Comments
English summary
35 goods remain in highest tax slab of GST, Government may cut 28 percent tax slab on vehicles soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X