पहाड़ी पर मिला हीरे का टुकड़ा, खुदाई में जुट गया पूरा गांव, जांच के आदेश
नई दिल्ली। भारत के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के एक गांव में हीरा( Diamond) मिलने के बाद से वहां लोगों में खुदाई करने की होड़ मच गई है। लोग गांव की पहाड़ी पर जमा होकर खुदाई में जुट गई है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने पर प्रशासन भी हरकत में आ गया और फौरन इसकी जांच के आदेश दे दिए। दरअसल नागालैंड के मोन जिले के वानचिंग गांव में जंगल में लोगों को क्रिस्टल के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिन्हें हीरा बताया जा रहा है।

जंगल के रास्ते से लौट रहे कुछ लोगों को वहां क्रिस्टल की तरह दिखने और चमकने वाले टुकड़े मिले, जिसे हारी बताया जा रहा है। लोगों का दावा है कि वो हीरा है। जैसे ही ये खबर गांव में फैली, लोग खुदाई करने पहाड़ी पर पहुंच गए। सोशल मीडिया में गांव में कथित तौर पर हीरे मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और लोग भारी संख्या में उस पहाड़ी पर खुदाई कर हीरे की तलाश में जुट गए हैं।

सोशल मीडिया पर इसका फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग पहाड़ी पर खुदाई करने में जुटे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भूविज्ञान और खनन विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। भूवैज्ञानिकों की एक टीम नियुक्त की गई है, जो 30 नवंबर या 1 दिसंबर को उस जगह का निरिक्षण करेगी, जहां हीरा मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं मोन के डिप्टी कमिश्नर थवसेलनन ने कहा कि इस बात को लेकर संदेह है कि वो हीरा है, क्योंकि वो चमकीले पत्थर सतह के ऊपर मिले है। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने एक दूसरे को बताया कि वो हीरा है, जिसकी जांच रही है। वहीं भूवैज्ञानिकों का मानना है कि जो पत्थर पहाड़ी पर मिले हैं, वो हीरा नहीं होंगे, क्योंकि इस इलाके में हीरे की मौजूदगी की संभावना नहीं है। हलांकि निरीक्षण के लिए 4 लोगों की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर इसकी जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
Video में देखिए, क्या हुआ जब विशाल मगरमच्छ का बुल शार्क से हुआ सामना, कौन किस पर पड़ा भारी