बिलासपुर-छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक, ग्रामीणों ने बुलाई आपात बैठक, लिया कड़ा फ़ैसला

एक स्कूल में तिरंगा फहराने को लेकर 2 नेता आपस में ही भिड़ गए,वहीं एक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में पहुंच गया।

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के दिन घटे किस्सों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। राष्ट्रीय पर्व के दिन शिक्षक और नेताओ ने आयोजनों की गरिमा तार-तार कर दी।

REPULIC DAY

एक स्कूल में तिरंगा फहराने को लेकर 2 नेता आपस में ही भिड़ गए,वहीं एक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में पहुंच गया। नशेड़ी शिक्षक को देखकर ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई और ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षकों के विरूद्ध प्रस्ताव पारित कर दिया। इस दौरान नशेबाज शिक्षक ने कहा कि उसके खिलाफ जो करना हैकर लिया जाये, क्योंकि उसका कुछ नहीं होगा। यह मामला जुनवानी स्कूल का है,जो कि रतनपुर क्षेत्र के नवागांव मोहदा और मस्तूरी ब्लॉक में स्थित है। बहरहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम नवागांव मोहदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों और शिक्षकों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया था । इसके पश्चात सभी वापस स्कूल पहुंचे, जहां शाला विकास समिति के पदाधिकारियों और गांव के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। शिक्षकों ने पूर्व से तय किया था कि स्कूल में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे।किन्तु गांव के सरपंच और उनके समर्थको ने कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया ध्वजारोहण से पूर्व ही स्थानीय नेता संतोष साहू और महावीर साहू के मध्य तिरंगा झंडा फहराने को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों नेताओ के बीच हाथपाई और गाली गलौज शुरू हो गई। आखिरकार ग्रामीणों ने मामले को शांत करवाते हुए सरपंच से झंडा फहरवाया।

Recommended Video

Keral के स्कूलों में अब Sir या Madam नहीं बल्कि ये कहकर बुलाना होगा, जानें क्यों | वनइंडिया हिंदी

बताया जा रहा है कि जूनवानी स्कूल में संकुल प्रभारी शिक्षक रामसागर कश्यप शराब के नशे में धुत होकर गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे थे । उन्हें लड़खड़ाते देखकर सरपंच समेत ग्रामीण भड़क गए थे । इस घटना के बाद पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में नशेड़ी शिक्षक के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रकार दुर्ग में भी एक घटना से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा ।जहां गणतंत्र दिवस के दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले फुंडा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान-पाठक शैलेश कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ी सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने की हर महीने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा

Comments
English summary
Teacher reached school after drinking alcohol, villagers called an emergency meeting, took a tough decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X