बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: ATM में फंसा कार्ड और मिनटों में अकाउंट हुआ खाली, इस तरह दो लोग बने शिकार

बिहार में साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना से ही साइबक अपराध के दो मामले सामने आए हैं।

Google Oneindia News

पटना, 29 अगस्त 2022। बिहार में साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना से ही साइबर अपराध के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला नेहरू नगर का है, जहां महिला के खाते से एक लाख नौ हज़ार पांच सौ रुपये साइबर अपराधी ने निकाल लिए वहीं दूसरा मामला जीएम रोड का है जहां एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 50 हज़ार रुपये की निकासी हो गई। ग़ौरतलब है कि दोनों को एक ही तरीक़े से शातिरों ने शिकार बनाया है। पुलिस भी हैरान है कि बिना रकम डाले कैसे खाते से लाखों रुपये की निकासी हो गई।

कुछ ही देर में खाते से लाखों रुपये गायब

कुछ ही देर में खाते से लाखों रुपये गायब

नेहरू नगर की रहने वाली महिला तारा गिरि की मानें तो एसके पुरी थाना के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थी। एटीएम में जैसे ही उन्होंने अपना कार्ड डाला वह फंस गया। एटीएम का स्क्रीन भी काम नहीं कर रहा था। इतने ही देर में उनके खाते से छह बार में 1 लाख 9 हजार 500 रुपए की निकासी कर ली। महिला तुरंत एचडीएफसी बैंक में गई और निकासी संबंधित शिकायत की।

CCTV फुटेज के आधार पर होगी जांच

CCTV फुटेज के आधार पर होगी जांच

महिला की शिकायत के बाद बैंक कर्मी एटीएम के लोकशन पर पहुंचे और मशीन में फंसे कार्ड निकाल कर महिला को दिया। लेकिन इतने देर में ही महिला के कार्ड को क्लोन कर शातिरों ने अकाउंट लाखों रुपये उड़ा लिए। बैंक के टेक्निकल एक्सपर्ट ने बताया कि एटीएम में किसी ने पहले छेड़छाड़ की होगी इसी वजह से मशीन में कार्ड फंसा और शातिरों ने पैसे निकाल लिए। वहीं थानेदार ने कहा कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चल जाएगा की किसने छेड़छाड़ की है। फूटेज के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

ATM कार्ड क्लोन कर हुई निकासी

ATM कार्ड क्लोन कर हुई निकासी

पटना के जीएम रोड में भी शातिरों ने विद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मी सुमन प्रसाद को अपना शिकार बना लिया। उनके खाते से भी 50 हजार रुपये की निकासी हो गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने आईडीबीआई की एटीएम में कार्ड डालने के बाद अंदर चला गया औऱ बाहर ही नहीं निकला। इतने ही देर में मैसेज आया की खाते से पैसे कट गए हैं। मामले की शिकायत बैंक में करने पर पता चला की एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार शातिरों ने अकाउंट से पैसे उड़ा लिए।

ये भी पढ़ें: बिहार: थाना में बिना शेव के ASI और हवाई चप्पल में दिखे चौकीदार, DSP की कार्रवाई से उड़ी 'सरकारी बाबू' की नींद

Comments
English summary
Patna ATM Clone cyber case increased, ATM clone in patna breaking news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X