भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पब्जी खेलते हुआ प्यार तो नैनीताल से भागकर रायसेन चली आई लड़की, दोनों ने कर ली शादी

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के एक युवक को उत्तराखंड के नैनीताल की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया । प्रेम कहानी तब सामने आई जब युवती के परिवार ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Google Oneindia News

भोपाल,25 अगस्त। कब किसको किससे प्यार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. यू तो आपने ऑनलाइन गेम को लेकर ब्लैकमेलिंग, घर छोड़ना, अपने ही पैसे उड़ा देना और खुदकुशी कर लेना जैसे तमाम खबरें देखी और सुनी होंगी, लेकिन शायद यह नहीं सुना होगा कि ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते किसी को प्यार हो गया हो और दोनों ने शादी कर ली हो। ऐसा ही कुछ हुआ है मप्र के रायसेन जिले के एक युवक को उत्तराखंड के नैनीताल की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया। प्रेम कहानी तब सामने आई जब युवती के परिवार ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नैनीताल पुलिस युवती को लेने रायसेन पहुंची तो उसने वापस जाने से मना कर दिया।

Recommended Video

पब्जी खेलते हुआ प्यार तो नैनीताल से भागकर रायसेन चली आई लड़की, दोनों ने कर ली शादी
नंबर लेकर व्हाट्सएप पर करने लगे चैट

नंबर लेकर व्हाट्सएप पर करने लगे चैट

रायसेन शहर के वार्ड 11 में रहने वाले युवक ने बताया कि, वे लगभग ढाई साल पहले जब पब्जी गेम खेलता था उसी समय उत्तराखंड के नैनीताल में पढ़ने बाली शीतल से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों के बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई। उसके बाद वे एक दूसरे के कॉनैटेक्ट नंबर लेकर व्हाट्सएप पर चैट करने लगे और फिर वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे को देखा। शादी से पहले वे सिर्फ एक बार ही मिले थे उसके बाद उन्होंने 1 माह पहले भोपाल में शादी कर ली और साथ रहने लगे।

लड़की को भी पब्जी गेम खेलने का शौक

लड़की को भी पब्जी गेम खेलने का शौक

वहीं युवती शीतल का कहना है कि वह नैनीताल में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, उसे भी पब्जी गेम खेलने का शौक था और गेम खेलते खेलते रायसेन निवासी योगेश के संपर्क में आई। लगभग ढाई साल बाद उन्होंने शादी कर ली। युवती ने जाने से किया मना ।नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची तो यहा स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के वार्ड 11 में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने में बुलाया गया। दोनों के बयान लिए गए. इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाया। नैनीताल की पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि, वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। वह बालिग हैं और उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। इस बात पर नैनीताल पुलिस राजी हो गई और युवती को लिए बिना ही उत्तराखंड के नैनीताल वापस लौट गई।

क्या है पब्जी गेम

क्या है पब्जी गेम

पब्जी के एक्शन बेस्ट गेम है जो कंप्यूटर या मोबाइल फोन में खेला जाता है यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें सभी प्लेयर आपस में मिलकर एक दूसरे के साथ खेलते हैं। इसको खेलने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना आवश्यक है। इसे चाइना की कंपनी ब्लूहोल ने 2017 में लॉन्च किया था। पब्जी में 1 साल एक टीम में दो या 4 खिलाड़ी होते हैं जो आपस में एक दूसरे से उसी प्रकार बात कर सकते हैं, जैसे हम अपने मोबाइल फोन पर करते हैं। यह टीम प्लेयर खुद अपनी इच्छा के अनुसार बना सकते हैं।

पब्जी के कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए

पब्जी के कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए

पब्जी गेम जितना पॉपुलर है इसके साइड इफेक्ट नहीं ज्यादा है। यह गेम अक्सर कई बच्चों के मानसिकता पर भी असर डालता है। ये बच्चे के शरीर के मानसिक विकास पर बुरा असर डालने के साथ उन्हें हिंसक भी बना देता है। बता दे लखनऊ में पब्जी गेम खेलने वाले एक बच्चे ने अपनी मां को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें : मोगली का घर कहे जाने वाले सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक और बघीरा ने अपनी मौजूदगी कराई दर्ज

Comments
English summary
While playing PUBG, girl came to Raisen after running away from Nainital, both of them got married
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X