भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhopal Mayor Election : भोपाल में मालती राय और विभा पटेल के बीच सीधा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

भोपाल नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए बीजेपी से 58 साल की मालती राय का सीधा मुकाबला कांग्रेस की 58 वर्षीय विभा पटेल से होगा। आइए जानते हैं चुनाव में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Google Oneindia News

भोपाल, 15 जून। राजधानी भोपाल में भाजपा मेयर कैंडिडेट की तस्वीर साफ होने के बाद बीजेपी चुनावी प्रचार में जुट गई है। बता दे बीजेपी की मालती राय का कांग्रेस की विभा पटेल से सीधा मुकाबला होगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि 2 बार पार्षद का चुनाव हार चुकी मालती राय क्या कांग्रेस की पूर्व महापौर विभा पटेल को टक्कर दे पाएंगी। आइए जानते हैं भोपाल की मेयर प्रत्याशी कांग्रेस की विभा पटेल और BJP की मालती राय के बारे में। किसका पलड़ा भारी ?

कौन है विभा पटेल ?

कौन है विभा पटेल ?

राजनीतिक परिवार से आने वाली विवाह पटेल OBC कैटेगरी में आती है। खुद कांग्रेस में कई सालों से सक्रिय हैं तो उनका परिवार भी राजनीति से जुड़ा हुआ है। पति भुवनेश कुमार पटेल हैं, जो अपाक्स के पदाधिकारियों और सरकारी सेवा में एक बड़े ओहदे पर है। देवर राज कुमार पटेल है, जो कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं। विवाह पटेल सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ कई एनजीओ से जुड़कर कार्य भी कर चुकी है।

1999 से 2004 तक रही भोपाल मेयर

विभा पटेल ने 1999 में भोपाल नगर निगम के महापौर पद पर जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी की राजो मालवीय को करीब 44000 वोटों से हराया था। वे 2004 तक भोपाल की मेयर रही। इस दौरान विभा पटेल ने नर्मदा पेयजल के लिए पदयात्रा भी की थी। उसके बाद 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस योजना को लागू किया था।

विभा पटेल ने वनइंडिया से बातचीत में कहा कि भोपाल में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स वसूल किया जा रहा है,लेकिन शहर में लोगों को ढंग से पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। चलने वाली सड़के तक शहर की जर्जर हो चुकी है, लेकिन सड़कें तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

मेयर बनी तो फिर से पेयजल योजना को लागू करूंगी

विभा पटेल ने कहा है कि अगर मैं भोपाल की महापौर बनती हूं तो एक बार फिर से पेयजल योजना लागू करूंगी। जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सकेगा। विभा पटेल ने कहा कि पुराने शहर और नए शहर में साफ-सफाई, चलने के लिए सड़क, पीने के लिए पानी की समस्या महत्वपूर्ण है। कबर्ड कैंपस का नगर निगम में युक्तिकरण करवाया जाएगा ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

कौन है मालती राय

कौन है मालती राय

मालती राय भाजपा की जमीन से जुड़ी हुई कार्यकर्ता है। करीब 36 साल से वे पार्टी से जुड़ी हुई है। मालती राय ने भाजपा संगठन में महिला मोर्चा समेत विधानसभा प्रभारी आदि पदों पर काम किया है। 1999 में जब भोपाल की मेयर सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित हुई थी, तब उन्होंने भाजपा से मेयर के लिए टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने राजो मालवीय को उम्मीदवार बनाया था,जो कांग्रेस की विभा पटेल से हार गई थी। अबकी बार बीजेपी ने विभा पटेल के सामने मालती राय को उम्मीदवार बनाया है।

5 साल रही पार्षद

मालजी राय 2004 से 2009 तक भोपाल के अशोक गार्डन में पार्षद रही है। इसके अलावा निगम में जॉन अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वर्तमान में मालती राय नरेला विधानसभा की बीजेपी प्रभारी है और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की खास मानी जाती है।

एजुकेशन में मालती राय ने m.a. B.Ed तक पढ़ाई की है। पति एडवोकेट है और पार्टी से जुड़े हुए हैं खेती किसानी के साथ वे स्कूल संचालन से भी जुड़ी हुई है।

राजनीति तौर पर कौन कितना मजबूत ?

राजनीति तौर पर कौन कितना मजबूत ?

विभा पटेल पूर्व महापौर रही है और इसके साथ ही वे महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खेमे से आती है। इसलिए चुनाव प्रचार में दोनों नेताओं के समर्थकों का भारी समर्थन देखने को मिलेगा। पहले भी महापौर का चुनाव लड़ चुकी है, इसलिए राजनीतिक तौर पर उन्हें अनुभव का फायदा भी मिलेगा, लेकिन पिछले 10 सालों से कांग्रेस भोपाल में मेयर का चुनाव हार रही है। ऐसे में कांग्रेस से वोट पाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होग !


वहीं मालती राय बीजेपी से पूर्व पार्षद और वर्तमान में नरेला विधानसभा के बीजेपी प्रभारी है। मालती राय को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का खास माना जाता है। ऐसे में विश्वास सारंग के समर्थकों का भारी समर्थन देखने को मिल सकता है। दो बार पार्षद का चुनाव हार जाने के कारण मनोबल में थोड़ी कमजोरी देखने को मिल सकती है, लेकिन भोपाल में 10 साल से भाजपा का मेयर होने के कारण जीतने की संभावना प्रबल हो जाती है।

मालती राय ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

मालती राय ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

भोपाल से भाजपा मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बाद मालती राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मैं उन्हें जीत के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप विजयी होकर अपने सेवा धर्म का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के 3 विधायक, बसपा से संजीव कुशवाहा, सपा से राजेश...

Comments
English summary
Bhopal Mayor Candidate: Malti Rai from BJP and Vibha Patel from Congress, know who has the upper hand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X