अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगरा में हर कदम पर दिखेगी भारतीय संस्कृति, दीवारें भी बोल रहीं- 'नमस्ते ट्रंप'
आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। दो दिनों की उनकी इस पहली यात्रा पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए जिले में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि ताजनगरी आगरा में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती का रंग आगरा की दीवारों में गाढ़ा होने लगा है। एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक जाने वाले रास्ते की दीवारें दोनों की पेंटिग्स से रंगी जा चुकी है। सड़क किनारे की दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां उकेरी गई हैं।

3000 कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का ताजनगरी आगरा में सांस्कृतिक अभिनंदन किया जाएगा। प्रदेशभर से तीन हजार कलाकार 24 फरवरी को ट्रम्प के आगमन पर शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे। एयरपोर्ट से ताजमहल तक रास्ते में 16 स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 500 कलाकर राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण करके अद्भुत प्रस्तुति देंगे। साथ ही ताजमहल के सफर में पड़ने वाले वीवीआईपी मॉल रोड की दीवारों पर जगह-जगह राधे-राधे ट्रंप और जय श्रीकृष्ण ट्रंप लिखा गया है।

हटायी जा रही धूल
अपनी पत्नी संग ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभिनंदन के लिए ताजनगरी सज-धज कर तैयार हो रही है। ट्रम्प की सुरक्षा टीम ने एयरपोर्ट से ताज तक रास्ते में कुछ स्थानों पर धूल-मिट्टी पर आपत्ति जताई थी। प्रशासन ने सैकड़ों कर्मियों को धूल-मिट्टी हटाने के काम में लगा दिया है। जितने भी बोर्ड लगे हैं, सभी की सफाई कर उन्हें चमकाया जा रहा है।