COVID-19: संक्रमण प्रभावित जिलों से आगरा आने वालों के लिए जरूरी खबर
आगरा। महाराष्ट्र समेत कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों से ताजनगरी आगरा में एंट्री लेने वालों को पहले कोरोना जांच से गुजरना होगा। साथ ही, सात दिन घर में ही क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। बता दें, ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन फिर से सतर्क हो गया है। होली पर संक्रमण फैलने का खतरा और इससे बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने ये बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया है। कोविड मामलों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने यह निर्णय लिया है।

आगरा आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य
आगरा प्रशासन ने दूसरे संक्रमण वाले राज्यों से आगरा आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य बना दिया है। डीएम प्रभु एन सिंह ने दोबारा से लॉकडाउन लगने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आगरा के लोग महाराष्ट्र, गुजरात में रहते हैं। मध्य प्रदेश, पंजाब में भी मामले बढ़ रहे हैं। होली पर इन राज्यों से आगरा आने वाले लोगों को सात दिन घर में ही क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना की जांच होगी। वहां आने वाले यात्रियों का नाम पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा। बता दें, यूपी में कोरोना की दस्तक आगरा से ही शुरू हुई थी। इसी को देखते हुए अब आगरा प्रशासन कोरोना को लेकर कोई भी चूक नहीं करना चाहता है।
डीएम ने लोगों से की ये अपील
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण शुरू हो गया है। बुजुर्ग व बीमार लोगों में संक्रमित होने की ज्यादा आशंका होती है, इसलिए टीका उनके लिए कवच का काम करेगा। डीएम ने होली के त्योहार पर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से ज्यादा मेलजोल, सामूहिक कार्यक्रम में जाने से परहेज करने की अपील की है। डीएम ने कहा युवाओं से ही संक्रमण बच्चों में फैल सकता है, इसलिए होली पर कहीं बाहर होली खेलने न जाएं।
UP:
बढ़
रहा
कोरोना
का
खतरा,
कानपुर
जेल
में
10
कैदी
मिले
संक्रमित