क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी की याद में बनवाया मंदिर, अब निकालेंगे अखबार

Google Oneindia News

सिरसा (रविंद्र सिंह)। आज के युग में जहां इंसान के पास अपनों के लिए समय नहीं हैं ऐसे में दीन-दुखी लोगों के दुख दर्द को अपना दर्द समझकर दूर करने में लगे हुए हैं श्री शिव धाम मंदिर पतली डाबर (डिंग रोड) के मुख्य सेवक सरदार सिमरन सिंह परुथी।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले कंवडिय़ों के लंगर, चिकित्सा सेवा, ठहरने की व्यवस्था, जरुरतमंद कन्याओं की शादियों में 5100 रुपये नकद आर्थिक सहयोग, होनहार विद्यार्थियों की फीस व जर्सी निशुल्क देना, नाबालिग कन्याओं की बैंक में 5,000 रुपये स्थायी जमा करना, धार्मिक संस्थाओं में आर्थिक सहयोग देना, गरीबों को निशुल्क ईलाज व अपनी धर्मपत्नी गुरबचन कौर की याद में श्री शिव धाम मंदिर का निर्माण करना ही जीवन का लक्ष्य है परुथी का।

Sardar Simran Singh

हिसार-सिरसा राजमार्ग पर डिंग रोड (पतली डाबर) निवासी सरदार सिमरन सिंह परुथी ने अपनी पत्नी की स्व. गुरबचन कौर की याद में श्री शिव धाम मंदिर का निर्माण कराया है। विशेष बात यह है कि मंदिर का नक्शा इंडोनेशिया व थाइलैंड में बने मंदिरों की तर्ज पर बनवाया। सिमरन सिंह परुथी की पत्नी गुरबचन कौर का निधन 13 जनवरी 2003 को हो गया था। गुरबचन कौर अपने पति से अक्सर कहा करती थी कि शिवभक्त कांवडियों के आराम के लिए ठहरने की कोई जगह अवश्य होनी चाहिए।

गुरबचन की मृत्यु के बाद सरदार सिमरन सिंह परुथी ने अपनी पत्नी की याद में श्री शिवधाम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया जो अभी तक निरंतर चल रहा है। गृहस्थ जीवन को अलविदा कह चुके परुथी अपने पैट्रोल पंप की सारी कमाई जरुरतमंद की सहायता व श्री शिवधाम मंदिर के निर्माण में लगा रहे है। श्री शिवधाम मंदिर में भगवान महावीर जैन व महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। परुथी दो बेटे व चार बेटियों की शादी कर जिम्मेदारी से निवृत्त होकर श्री शिवधाम में मुख्य सेवक के रूप में सेवा कर रहे है।

शीघ्र प्रकाशित करेंगें अखबार

श्री शिव धाम मंदिर के मुख्य सेवक सरदार सिमरन सिंह परुथी शीघ्र ही अपनी पत्नी की याद में अखबार प्रकाशित करेंगें ताकि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, जाति-पाति, छूआ-छूत व नशाखोरी के खिलाफ लोगों को जागृत किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जब तक भोले शिव की मर्जी है तब तक वे सेवा कार्य करते रहेंगें।

श्री शिव धाम मंदिर के मुख्य सेवक सरदार सिमरन सिंह परुथी को अनेक सामाजिक संस्थाएं सम्मानित भी कर चुके है। श्री वासुदेव कृष्ण गौशाला प्रधान हनुमान अग्रवाल, शहीद भगत सिंह स्पोटर्स क्लब बग्गुवाली अमरीक सिंह चहल, जीवन ज्योति संस्था प्रधान प्रणव एडवोकेट व भारत रक्षा मंच प्रधान रवि अरोड़ा आदि ने कहा कि वर्तमान समय बहुत विरले ही लोग अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित करते है ओर परुथी क्षेत्र वासियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

Comments
English summary
Here is the story of a man in Sirsa in Haryana, who built a temple in the name of her late wife, now he is going to launch newspaper.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X