क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2010 की चर्चित शादियां

Google Oneindia News

sania-shoaib-marriage
सन् 2010 बहुत लोगों को बहुत कुछ दे कर गया है, आईये जानते है इस साल कितने मशहूर अविवाहित लोग विवाहित हुए, कितनों के पैरों में बंधी शादी की बेड़ियां और कितनों की शादी ने परिवार से लेकर देश तक को हिला दिया।

साल 2010 तक में सबसे चर्चित, विवादित शादी रही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की। इस शादी के चर्चे भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी छाये रहे। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने इस साल 12 अप्रैल को पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से ब्याह रचा लिया। जनवरी में सानिया ने अपने बचपन के दोस्त मोहम्मद सोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ दी और कहा कि उनकी जोड़ी 'बेमेल" थी। 23 वर्षीय सानिया ने पिछले साल जुलाई में सोहराब से सगाई की थी।

इस दौरान कहानी में आया सबसे बड़ा रोमांचक मोड़, जब आयशा सिद्दिकी नाम की महिला ने खुद को मलिक की पत्नी बताकर हंगामा मचाया और मीडिया ने चटखारे लेकर तमाम खबरों को जगह दी। मलिक शुरू में आयशा से शादी से इंकार करते रहे, लेकिन आखिर में कोई चारा न देखकर उन्होंने आयशा को तलाक देने का ऐलान किया। निकाह हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में संपन्न हुआ और भारत की 'बेटी' पाकिस्तान की 'बहू' बन गई।

माही की माही बनीं साक्षी रावत

देश की लाखों बालाओं की धड़कन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में चार जुलाई को देहरादून में बेहद निजी कार्यक्रम में बचपन की मित्र साक्षी रावत से विवाह कर लिया। भारतीय क्रिकेट के नायक बने धोनी यानी माही ने अपने 29वें जन्मदिन से तीन दिन पहले अपनी 23 वर्षीय मित्र साक्षी को अपना हमसफर बनाया। शादी को बेहद गोपनीय रखा गया और पूरा कार्यक्रम देहरादून के जंगलों के बीच विश्रांति फार्महाउस में संपन्न हुआ।

पढ़े : जानिए कैसे हुई धोनी और साक्षी की शादी?


शशि थऱूर और सुनंदा की शादी

कोच्ची आईपीएल के विवादों से सुर्खियों से आयी शशि थूरूर की महिला मित्र सुंनदा पुष्कर की शादी भी बेहद चार्चित रही। सुंनदा के का रण उन्हें आईपीएल और मंत्री पद छोड़ना पड़ा। फिलहाल थरूर ने केरल के पलक्कड़ में 22 अगस्त को अपने पैतृक आवास में दुबई की व्यवसायी सुनन्दा पुष्कर के साथ मलयालम परंपरा से ब्याह रचाकर अपने रिश्ते को एक नया मोड़ दिया।

पढ़े : थरूर ने सुनंदा के संग रचाई तीसरी शादीपढ़े : थरूर ने सुनंदा के संग रचाई तीसरी शादी


राजघराने की शादी

इसी दिन जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह के पुत्र ख्यातिनाम पोलो खिलाडी शिवराज सिंह और उत्तराखंड-पिथौरागढ :असकोट: रियासत की गायत्री कुमारी का विवाह जयपुर में संपन्न हुआ। विवाह के लिए बारात 'पैलेस आन व्हील्स" से जोधपुर से जयपुर पहुँची।

पढ़े : 'शाही शादी' में जुटे पुराने रजवाड़ेपढ़े : 'शाही शादी' में जुटे पुराने रजवाड़े


राहुल महाजन ने रचाया स्वयंवर


इस साल राहुल महाजन और डिम्पी का विवाह भी सुर्खियाँ बना। राहुल महाजन ने छह मार्च 2010 को एक रियलिटी शो में पश्चिम बंगाल की 21 वर्षीय डिम्पी के साथ विवाह कर लिया। लेकिन जल्द ही इस जोड़े की तकरार की बातें भी सामने आई।। डिम्पी ने राहुल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जुलाई के अंतिम सप्ताह में राहुल का घर छोड़ दिया। जल्द ही दोनों में सुलह हो गई और डिम्पी वापस आ गई।

पढ़े : राहुल महाजन का मैरिज ड्रामा
रसेल ब्रैंड को भाया भारतीय विवाह

राजस्थान के रणथंभौर में 23 अक्टूबर को ब्रिटिश कॉमेडियन रसेल ब्रैंड और अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी हिन्दू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बँध गए। घोड़े पर बैठे रसेल की बारात में सजे धजे हाथी और ऊँट भी शामिल थे। हाई प्रोफाइल मेहमानों के मनोरंजन के लिए लोक संगीतकार और सपेरे भी आमंत्रित थे।

पढ़े : एक दूजे के हुए रसेल और केटी

विवेक ओबराय नहीं रहे कुँवारे

गलूर में 29 अक्टूबर को बॉलीवुड स्टार विवेक ओबराय और प्रबंधन में स्नातक प्रियंका अल्वा शादी के पवित्र बंधन में बँध गए। शादी के समारोह में परंपरागत पंजाबी टच और तटीय कर्नाटक की सांस्कृतिक सुंदरता नजर आई। प्रियंका कर्नाटक के पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा और प्रख्यात नृत्यांगना नंदिनी की पुत्री हैं।

पढ़े : विवेक ओबराय बेचेंगे अपना हनीमून


सारा-अली की विवादास्पद शादी

एक विवाह कलर्स चैनल पर प्रसारित रियलिटी धारावाहिक 'बिग बॉस" में भी हुआ और उससे लेकर विवाद भी उठे। एक प्रतिभागी सारा खान का उसके प्रेमी अली मर्चेंट के साथ विवाह हुआ। छोटे पर्दे पर हुए इस विवाह में अली के अभिभावक और सारा के मामा मौजूद थे। लेकिन बाद में सारा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी और अली की शादी एक साल पहले हो चुकी थी।

पढ़े : कितनी सच्चाई है सारा-अली की शादी में

क्या आपने इन शादी को पसंद किया अपनी प्रतिक्रिया को नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में दर्ज करायें।

Comments
English summary
Read this article which is based on Imp marriages 2010.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X