क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के कई हिस्सो में बारिश, तूफान के आसार

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तपती गर्मी से बेहाल दिल्‍लीवासियों व उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, राजस्‍थान के लोगों को अगले 24 घंटों तक सावधान रहना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि देश के उत्तरी, पूर्वी और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है। हरियाणा, राजस्थान में अगले 24 घंटों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।

पूर्वोत्तर के राज्यों सहित जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में आगामी 48 घंटों में आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में तूफान के साथ वर्षा के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना से इंकार किया है। अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्से में तेज आंधी भी चल सकती है।

क्लिक करें- सिनेमा की खबरें | चुटकुले | लाइफस्‍टाइल

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। इधर, काशीवासियों को तीखी गर्मी के शिकंजे से मुक्ती मिलती नहीं दिख रही है। वाराणसी में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान हैं। आसमान साफ रहेगा और वर्षा के आसार नहीं हैं।

इलाहाबाद में भी वाराणसी के सामान ही मौसम के मिजाज रहने के अनुमान जताए जा रहे हैं। केरल, कर्नाटक के तटीय और आतंरिक भागों लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट वर्षा की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X