क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुर्जरों के बंद के कारण एनसीआर हुआ पंगु (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। राजस्थान में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय से एकजुटता दिखाने के लिए राजधानी में आज आयोजित बंद का व्यापाक असर देखा गया।

दिल्ली और आसपास के इलाके में गुर्जरों ने सभी बड़ी सड़कों पर जाम लगा दिया, जिस कारण राजधानी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। इस कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह सभी उपनगरों-गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले मार्गो को बंद कर दिया।

स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अशािंत की आशंका के मद्देनजर करीब 30,000 पुलिसकर्मियोंऔर अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था।

नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त गुड़गांव-महरौली मार्ग, फरीदाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाली मथुरा रोड, दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस वे, गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और 58 को जाम कर दिया।

दोपहर तक यह आंदोलन दक्षिणी दिल्ली के भी कुछ इलाकों में फैल गया जहां काफी संख्या में गुर्जर आबादी रहती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साउथ एक्सटेंशन इलाके में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लेटकर यातायात को रोक दिया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रास्ता रोको आंदोलन का आह्वान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के समर्थन में किया था।

राजस्थान में 23 मई के बाद हुई हिंसा में 37 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की घटना को देखते हुए कई कार्यालयों ने आज काम बंद रखना बेहतर समझा। नोएडा के कई कार्यालयों में पहले ही आज अवकाश घोषित कर दिया गया था।

कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। गुड़गांव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। गुड़गांव में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी जिसके अनुसार एक स्थान पर 4 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है।

गुर्जर आंदोलनकारियों ने अलीगढ़ और गाजियाबाद में करीब दो दर्जन ट्रेनों को भी रोक दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिल्ली-गाजियाबाद और गाजियाबाद-लखनऊ और दिल्ली-देहरादून राजमार्ग भी कई स्थानों पर जाम कर दिया गया।

गुर्जर आंदोलनकारियों ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों जैसे तिलपत, दादरी, डासना, मोदीनगर और लोनी में रास्ता रोक रखा था। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पूरी तरह पंगु बन गया था।

गुर्जर आंदोलन के कारण ब्लैक बेरी मोबाइल सेवा भी प्रभवित हुई। उपभोक्ताओं को भेजे एक संदेश में कहा गया है कि गुड़गांव स्थित ब्लैकबेरी सर्विस सेंटर गुरुवार को गुर्जर आंदोलन के कारण बंद रहेगा। कृपया वहां नहीं जाएं। असुविधा के लिए हमें खेद है।

यहां तक कि सब्जी विक्रेता भी गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रिहायशी इलाकों में नहीं पहुंच सके। नोएडा के सेक्टर सात की निवासी पूनम सिंह ने कहा कि दूध और किराने के अन्य सामानों के दाम बढ़ गए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X