क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीडीए को अपना स्तर उठाना होगा..खन्ना

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली.29 नवम्बर.वार्ता. दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेन्द्र खन्ना ने आज कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण.डीडीए. को बढती प्रतिस्पर्धा के बीच राजधानी को विश्व स्तर का बनाने के लिए पहले अपने कामकाज को और बेहतर करना होगा

श्री खन्ना ने आज यहां डीडीए के मुख्यालय विकास सदन का दौरा कर कार्यकलापों का जायजा लिया1 उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीडीए के 50 वर्ष होने जा रहे हैं1 इस दौरान प्राधिकरण ने हरित क्षेत्र और खेल के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए अच्छा कार्य किया है1 इन कायो के प्रशंसा यहां आने वाले आगन्तुक भी कर रहे हैं1 उन्होंने कहा कि देश की यात्रा पर आये चीन के प्रतिनिधिमंडल ने डीडीए की हरित क्षेत्र के विकास में योगदान की सराहना की थी

उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि प्राधिकरण ने दिल्ली शहर की योजना और विकास के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है और दिल्ली को धीरे.धीरे विश्व स्तरीय शहर के प में पहचाना जाने लगा है1 दिल्ली में विकास के विभिन्न स्तरों का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि भविष्य में किया जाने वाला कोई भी काम विश्व स्तर का होना चाहिए 1 इसके लिए योजना को स्थानीय क्षेत्र योजनाओं और लोगों से भी जानकारी हासिल कर सशक्त करने की जरत है 1 उन्होंने कहा कि इसका योजना प्रक्रिया में काफी महत्व होगा1 गांवों के पुनर्विकास की सराहना करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि इसमें भागीदारी योजना की अवधारण बहुत अच्छी है 1 उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन कार्य में तब तक उत्कृष्टता हासिल नहीं कर सकता . जब तक कि प्रत्येक व्यक्ति निजी नैतिकता से प्रतिबद्ध नहीं हो1 डीडीए एक सेवा संगठन और इसमें सेवा प्रदाता का निर्णय ग्राहकों के विचार से किया जाता है 1 इसे देखते हुए उच्चतम व्यक्तिगत नैतिक सत्यनिष्ठा . कार्य करने में उच्च स्तर की क्षमता . कठोर परिश्रम और जनता के प्रति अनुकूल सोच ही इसे उत्कृष्टता प्राप्त करने में विशेष योगदान करेगी

उपराज्यपाल ने डीडीए को सुाव दिया कि ग्राहकों के विचार जानने के लिए एक फीडबैक फार्म तैयार किया जाना चाहिए और आगुन्तकों की राय हतु इसे स्वागत कक्ष में रखा जाये 1 इससे प्राधिकरण की सेवा रेटिंग तथा उसका आंकलन करने में बडी सहायता मिलेगी 1 मिश्रा.मधूलिका नंद1947 वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X