क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी पुलिस में 30000 सिपाही और 3200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती

सबसे अहम बात यह है कि योगी सरकार की रणनीति यह है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसमे किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

इलाहाबाद। आपको याद होगा कि oneindia ने अपनी स्पेशल स्टोरी में सबसे पहले यह खबर चलाई थी कि यूपी में हर साल 30 हजार सिपाही व 3200 दरोगाओं की भर्ती होगी। जी हां! अब उस खबर की अगली कड़ी में पुख्ता सूचना यह है कि इसी महीने भर्ती प्रक्रिया की पहली किश्त प्रारंभ होगी। जुलाई माह के अंत तक 30 हजार सिपाही की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा, जबकि 3200 दारोगा के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी हो जाएगा।

डीजीपी सुलखान सिंह ने भेजी सूचना

डीजीपी सुलखान सिंह ने भेजी सूचना

डीजीपी सुलखान सिंह ने इस बावत डिपार्टमेंट में आधिकारिक सूचना भेजी है। पुलिस हेडक्वार्टर इलाहाबाद के एडीजी भागीरथ पी ने बताया कि इस बावत तैयारी शुरू कर दी गई है। डीजीपी के प्रपोजल पर सीएम ने पहले ही मुहर लगा दी थी। जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में 30 हजार सिपाही की भर्ती व 3200 दारोगा के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी हो जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर इसकी आधिकारिक जानकारी मिल सकेगी।

बढाई जा सकती हैं सीट

बढाई जा सकती हैं सीट

यूपी पुलिस की इस बंपर वैकेंसी की सबसे खास बात यह है कि पदों की संख्या और भी बढाई जा सकती है। हालांकि यह प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त व्यवस्था होने पर ही किया जाएगा, लेकिन 30 हजार सिपाही व 3200 सब इंस्पेक्टर की भर्ती का कार्यक्रम तय हो चुका है। आधिकारिक पुलिस पुष्टि के अनुसार योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस में खाली सभी पदों को भरा जायेगा। लगभग डेढ लाख भर्ती का लक्ष्य योगी सरकार अपने कार्यकाल में पूरा करेगी। इसके लिये ही इस प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।

तय समय के अंदर होगी भर्ती

तय समय के अंदर होगी भर्ती

सबसे अहम बात यह है कि योगी सरकार की रणनीति यह है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसमे किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए आरक्षण समेत पारदर्शिता के व्यापक इंतजाम शामिल हैं। ऐसा कोई मौका या चूक सरकार नहीं करना चाहती, जिससे भर्ती को अदालत तक घसीटा जाए। मानक के साथ तय समय के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित अभ्यार्थियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी।

Recommended Video

Indian Army facing critical shortage of army ammunition: CAG report । वनइंडिया हिंदी
चल रही है दारोगा परीक्षा

चल रही है दारोगा परीक्षा

गौरतलब है कि इस समय यूपी पुलिस की दारोगा भर्ती परीक्षा चल रही है। यह भर्ती अखिलेश सरकार के कार्यकाल काल की थी, जिसे योगी सरकार पूरी करा रही है। जारी बयान में कहा गया है कि पिछली भर्ती प्रक्रिया जो प्रचलित हैं, उन्हें और अदालत में लंबितभर्ती को जल्द पूरा किया जाएगा। याद दिला दे कि 2011 की दरोगा भर्ती के लिए न्यायालय के आदेश पर दोबारा जीडी ग्रुप डिस्कशन कराया गया है। अब उसका भी रिजल्ट आने वाला है।

ये भी पढ़ें- 10वीं, 12वीं पास के लिए 46000 नौकरियां, मिलेगी 48000 तक सैलरीये भी पढ़ें- 10वीं, 12वीं पास के लिए 46000 नौकरियां, मिलेगी 48000 तक सैलरी

Comments
English summary
UP Police Recruitment 2017 for 30000 constable and 3200 sub inspectors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X