क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिल गई 'ड्रीम जॉब', कुछ ना करने के मिलते हैं पैसे, इस शख्स ने कमाए 2 करोड़ रुपए

नई दिल्ली,8 सितंबरः कभी ऐसी जॉब के बारें में सुना है जिसमें, कुछ ना करने के पैसे मिले। हम में से बहुत लोगों ने अपनी लाइफ में एक ना एक बार तो सोचा होगा की काश एक ऐसी जॉब मिल जाए जिसमें कोई काम ना करना पड़े और सैलरी भी अच्

Google Oneindia News

नई दिल्ली,8 सितंबरः कभी ऐसी जॉब के बारें में सुना है जिसमें, कुछ ना करने के पैसे मिलते हैं। हम में से बहुत लोगों ने अपनी लाइफ में एक ना एक बार तो सोचा होगा की काश एक ऐसी जॉब मिल जाए जिसमें कोई काम ना करना पड़े और सैलरी भी अच्छी हो। ऐसी नौकरी पाना किसी सपने से कम नहीं लगता है। जापान के शोजी मोरीमोट को अपनी ड्रिम जॉब मिल गई है। उन्हें इनके क्लाइंट कुछ ना करने के पैसे देते हैं। अपनी ड्रीम जॉब को करना उन्हें बहुत पसंद है। कुछ ना कर के पैसे कमाने की जॉब को करते हुए उन्हें काफी समय हो गया है। कौन है शोजी मोरीमोटो, क्या है ये ड्रीम जॉब आगे इस के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है।

ये हैं शोजी मोरीमोटो

ये हैं शोजी मोरीमोटो

38 साल के शोजी मोरीमोटो जापान के रहने वाले हैं। पतले दुबले सामान्य से दिखने वाले शोजी मोरीमोटो जापान में रहते हुए अपनी सपनों की नौकरी कर रहें हैं। वे ये काम पिछले 4 सालों से करते हुए आ रहे हैं। शोजी मोरीमोटो ने इन चार सालों के दौरान कुछ ना करके भी $280,000 कमायें हैं।

ड्रिम जॉब का काम

ड्रिम जॉब का काम

शोजी मोरीमोटो का काम है कुछ ना करना जिसके लिए उनके क्लाइंट उन्हें पैसे देते हैं। ये सुन ने में काफी अजीब लगता है कि कोई कैसे किसी को बिना काम के पैसे दे सकता है। दरअसल शोजी मोरीमोटो को उन के क्लाइंट बुक करते हैं । बुकिंग के हिसाब से शोजी मोरीमोटो को उनके क्लाइंट के साथ रहना होता है पर शोजी मोरीमोटो उनके साथ रह कर कोई काम नहीं करते बस उनके साथ रहते है। वे उनके साथ जाते हैं, खेलते हैं, कॉफी पिते हैं, घुमते हैं और भी बहुत सी चिजें है जो मन में आता है करते हैं। शोजी मोरीमोटो अपने क्लाइंट को कमपेनियनशिप देते हैं। शोजी मोरीमोटो का केवल इतना ही काम है कि उनको अपने क्लाइंट के साथ बुकिंग टाइम तक रहना है। शोजी मोरीमोटो का कहना है कि वे मुल रूप से खुद को क्लाइंट के साथ रहने के लिए किराय पर देते हैं जिसके बदले में क्लाइंट उन्हें अच्छा पैसा देते हैं।

इतने मिलते हैं पैसे

इतने मिलते हैं पैसे

शोजी मोरीमोटो को कुछ ना करने के लिए उनके क्लाइंट अच्छा पैसा देते हैं। एक बुकिंग के लिए 10,000 येन ($71) चार्ज करते है। पिछले चार सालों में उन्होंने कुछ ना कर के $280,000 कमायें हैं।

शोजी मोरीमोटो के काम से जुड़ी बातें

शोजी मोरीमोटो के काम से जुड़ी बातें

शोजी मोरीमोटो अपने काम से जुड़ी हुई कहानी बता ते हुए कहते हैं कि बहुत से क्लाइंट के काम को मैनें मना भी किया है। दिन में 2 से 4 क्लाइंट की बुकिंग वो लेते हैं। अपने कुछ क्लाइंट के बारे में बताते हुए कहते हैं कि अभी कुछ दिनों पहले ही उन्हे एक क्लाइंट ने बुक किया था, जिसमें उन्हें उसके साथ बैठ कर कॉफी पिनी थी और ऐसे ही इधर उधर की बाते करनी थी। एक और क्लाइंट के बारे में वे बताते हैं कि एक क्लाइंट ने सी-सो झूला झूलने के लिए साथ में बुक किया था, कुछ दिन पहले ही एक क्लाइंट ने उन्हें बस ट्रेन की खिड़की से अलवीदा कहने के लिए बुक किया था। बहुत से ऐसे क्लाइंट है जो उन्हें एक बार से ज्यादा बुक करते हैं। एक क्लाइंट ने 270 बार अभी तक उन्होंने बुक किया है।

क्या कहते है लोग

क्या कहते है लोग

समाज में देखें तो लोग ऐसे इंसान को ही बेहतर मानते हैं जो किसी ना किसी रूप में उत्पादक होते हैं लेकिन शोजी मोरीमोटो का कुछ ना करना भी लोगो के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। शोजी मोरीमोटो कहते हैं कि "लोग सोचते हैं कि मेरा 'कुछ नहीं करना' मूल्यवान है क्योंकि यह उनके लिए उपयोगी है। कुछ भी नहीं करना भी ठीक है क्योकि इस से भी लोगों को किसी खास तरीके से मदद हो रही है। उपयोगी होने की जरूरत नहीं है हर समय।

Comments
English summary
You get money for doing nothing, this person earned Rs 2 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X