Maharashtra Metro Recruitment: महाराष्ट्र मेट्रो में जूनियर इंजीनियर सहित 86 पदों पर भर्ती, इस तरह करें आवेदन
मुंबई। Maharashtra Metro Recruitment: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRC Limited) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, ट्रेन कंट्रोलर, सेक्शन इंजीनियर सहित कुल 86 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अभी जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। जिसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई गलती ना हो। अगर उसमें कोई गलती पाई जाती है, तो उसे रद्द भी किया जा सकता है।
जरूरी तारीखें-
- ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख- 14 दिसंबर, 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 21 जनवरी, 2021
पदों का विवरण-
- सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 04 पद
- सेक्शन इंजीनियर आईटी- 01 पद
- सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स- 05 पद
- सेक्शन इंजीनियर मकेनिकल- 01 पद
- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 08 पद
- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 03 पद
- जूनियर इंजीनियर मकेनिकल- 06 पद
- जूनियर इंजीनियर सिविल- 02 पद
शैक्षिक योग्यता क्या है-
जो उम्मीदवार स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। सेक्शन इंजीनियर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या फिर बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सेक्शन इंजीनियर आईटी के पद पर आवेदन करने के लिए बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने के लिए संबंधित फील्ड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
GATE 2021: गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड