क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IBPS से लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी तक की इन भर्तियों के लिए इस हफ्ते में करें आवेदन, आने वाली है लास्ट डेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अक्टूबर 03। कोरोना काल में अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी बेरोजगारी की समस्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसकी वजह है फिर से कई सरकारी क्षेत्रों और सार्वजनिक उपक्रमों में निकली नौकरियां, जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए भर्ती से संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें, नहीं तो भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Jobs

आने वाले हफ्ते के अंदर जिन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रही है वो इस प्रकार हैं:-

IOCL भर्ती 2021

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न शाखाओं में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, जूनियर मैटेरियल असिस्टेंट और जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। 533 कुल पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें:- IOCL भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए 251 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। मेरिट सूची बनाते समय ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट, एमफिल, पीएचडी, नेट-जेआरएफ, नेट और शिक्षण या पोस्ट-डॉक्टरल में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती से संबंधित इस लिंक पर क्लिक कीजिए: भर्ती का विवरण यहां दिया गया है

आईबीपीएस भर्ती 2021

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, आईटी इंजीनियर (डेटा सेंटर), आईटी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर और सॉफ्टवेयर डेवलपर सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के माध्यम से होगा। सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।

SBI SCO भर्ती 2021

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) पदों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। विपणन एवं बिक्री विभाग में प्रबंधक एवं उप प्रबंधक के पदों के लिए कुल 38 रिक्त सीटों को भरा जाना है। प्रासंगिक कार्य अनुभव वाले एमबीए स्नातक इस भर्ती अभियान के लिए 18 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो 15 नवंबर को आयोजित होने वाली है।

यूपीटीईटी 2021 अधिसूचना

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है। अधिसूचना 4 अक्टूबर को आधिकारिक पोर्टल updeled.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है। वहीं 7 अक्टूबर से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भर्ती परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित होगी। यूपी सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों को परीक्षा देनी होगी।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र ने MSEDCL में 5,000 पदों पर भर्ती का परिणाम किया घोषितये भी पढ़ें: महाराष्ट्र ने MSEDCL में 5,000 पदों पर भर्ती का परिणाम किया घोषित

Comments
English summary
From IBPS to Delhi University apply for this week, last is coming soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X