CBSE का अहम फैसला, 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेगा एग्जाम सेंटर बदलने का मौका
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को अब अपने एग्जाम सेंटर एक बदलने की भी इजाजत देगा। सीबीएसई ने बुधवार को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि हमें ये पता चला है कि कई छात्रों उस स्थान पर नहीं हैं जहां उनका स्कूल है। ऐसे में छात्रों को परीक्षा सेंटर एक शहर से दूसरे शहर में बदलने की सुविधा दी जाएगी।

जल्दी ही छात्रों को सूचित करेगा बोर्ड
सीबीएसई ने कहा है, हमारे नोटिस में आया है कि कुछ छात्र दूसरे शहर में रह रहे है, जहां उनके स्कूल नहीं हैं। उनको सेंटर बदलने की सुविधा दी जाएगी। हम छात्रों को इसको लेकर जल्दी ही सूचित करेंगे कि कब वे अपने स्कूल से संपर्क कर परीक्षा केंद्र बदलने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि जल्दी ही इन छात्रों को एग्जाम सेंटर के लिए एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प देगा। स्कूलों को बोर्ड की ओर से ऑनलाइन सिस्टम में रहते हुए दिए गए दिशानिर्देश मानने होंगे।

दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर पहले चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई ने कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि हम छात्रों को परीक्षा में बैठने और उनके प्रदर्शन में सुधार के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत एक बार फिर खारिज

वेबसाइट पर छात्र देख सकते हैं डेटशीट
सीबीएसई की नवंबर-दिसंबर में 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर को खत्म होंगी। 12वीं की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेंगी।