BHEL Jhansi Recruitment 2021: ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
नई दिल्ली। BHEL Jhansi Recruitment 2021: भारत सरकार की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) यानी की भेल ने ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी ने ये भर्ती अपने झांसी प्लांट के लिए निकाली है। जिसे लेकर 29 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया गया था। पदों की संख्या की बात करें तो ट्रेड अप्रेंटिस के 120 और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 30 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jhs.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा। इस समय भर्ती प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी, 2021 है।

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अप्रेंटिस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करें और फिर अपने पसंदीदा पद के लिए आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को आवेदन झांसी भेल की वेबसाइट पर जाकर ही करना होगा। आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी को 23 जनवरी, 2021 तक भेजना होगा। जिसका पता है- उत्तर प्रदेश, प्रबंधक (मा.सं.), भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन विभाग, प्रशासनिक भवन, बीएचईएल, झांसी (उत्तर प्रदेश)- 284120।
पदों का विवरण-
- फिटर- 44 पद
- टर्नर- 5 पद
- इलेक्ट्रॉनिक (मकैनिक)- 5 पद
- इलेक्ट्रीशियन- 38 पद
- वेल्डर- 12 पद
- ड्राफ्ट्समैन (मकैनिक)- 5 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA)- 4 पद
- प्लम्बर- 1 पद
- बढ़ई-1 पद
टेक्नीशियन अप्रेंसिट- पदों का विवरण-
- विद्युत- 6 पद
- मकैनिकल- 9 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स- 6 पद
- साधन और नियंत्रण- 2 पद
- दीवानी- 2 पद
- कंप्यूटर अनुप्रयोग- 4 पद
- आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय / अभ्यास- 1 पद
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, जिसमें आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। अधिसूचना का लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी इसे पढ़ा जा सकता है।
- ट्रेड अप्रेंटिस की अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- टेक्निशियन अप्रेंटिस की अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
ECGC PO Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के लिए प्रोबेशनरी अफसर के पदों पर निकली नौकरी, जानिए डिटेल