क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam HSLC Result: आज जारी हुआ कक्षा 10वीं का रिजल्ट, धृतिराज कलिता ने 99.16 फीसदी अंक लाकर किया टॉप

Google Oneindia News

गुवाहाटी। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Assam 10th result 2020) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 65.49 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं राज्य में धृतिराज बस्तव कलिता ने टॉप किया है। धृतिराज ने 99.16 फीसदी (600 में से 595) अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई भी दी है। वहीं राज्य में दूसरा स्थान अलंकृता गौतम बरुआ ने 99 फीसदी अंक लाकर हासिल किया है।

Assam SEBA HSLC Result 2020, seba results 2020, Assam HSLC Result 2020, seba hslc result 2020, SEBA, seba result 2020, result, assam, class tenth result, class 10th result, assam board 10th result, assam board result, toppers of assam board, assam board toppers name, असम बोर्ड, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम, रिजल्ट, असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट, असम बोर्ड रिजल्ट, असम बोर्ड टॉपर, असम बोर्ड के टॉपर्स कौन हैं

तीन छात्र देबस्मिता प्रिया बोराह, ज्योतिसम देवा सरमा और चाकी जी बुल्टन ने 98.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं। नमाश्य डेका और हियाश्री शर्मा ने 98.33 फीसदी अंक हासिल करते चौथा स्थान हासिल किया। वहीं पाचवें स्थान पर भी तीन छात्र हैं, जिनके नाम मानश उत्तम, अंकुर ज्योति बेजबरुहा और हीराकज्योति बैश्या है। इन्होंने 98.16 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जो उम्मीदवार इस साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए इस खबर में नीचे आसान चरण बताए गए हैं, जिनकी सहायता से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा इस खबर में रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल असम की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3.8 लाख छात्र बैठे थे। परीक्षाओं का आयोजन 10 फरवरी से 25 फरवरी तक हुआ था।

बड़ी संख्या में छात्र अपना रिजल्ट देखेंगे ऐसे में लोड पड़ने से छात्रों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। छात्र sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com, assamresult.in, indiaresults.com, examresults.net इन वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा छात्रों को सलाह दी गई है कि वह रिजल्ट (Assam SEBA HSLC Result 2020) देखने के लिए साइबर कैफे न जाएं क्योंकि कोरोना वायरस का संकट अब भी बना हुई है।

इन आसान चरणों की मदद से देखें रिजल्ट-

  • सबसे पहले SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर 'Assam Class 10th/HSLC result 2020' दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां जो जानकारी मांगी गई है, उसे दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
  • इसे भविष्य की सुविधा के लिए डाउनलोड कर लें।
  • इसका प्रिंट लेने की सलाह भी दी जाती है।

रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 जून, 2020 तक आने की उम्मीद है।

BPSC MDO Recruitment: बीपीएससी में इन पदों पर भर्ती, 11 जून तक कर सकते हैं आवेदनBPSC MDO Recruitment: बीपीएससी में इन पदों पर भर्ती, 11 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Comments
English summary
Assam SEBA HSLC Result 2020 assam board declared result of class 10 check here from direct link
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X