
CRPF Recruitment: सीएपीएफ अस्पतालों में 2439 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
नई दिल्ली, 13 अगस्त: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न सीएपीएफ अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें सेवानिवृत्त सीएपीएफ पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। आवदेन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए जाना पड़ेगा। उसी के आधार पर चयन होगा। पूरी अधिसूचना crpf.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर से 15 सितंबर तक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित स्थान पर रिपोर्ट कर सकते हैं। चयन के बाद उम्मीदवार को एक वर्ष की अवधि के लिए पैरामेडिकल कैडर में लगाया जाएगा। इसमें असम राइफल्स के लिए 156, बीएसएफ के लिए 365, सीआरपीएफ के लिए 1537, आईटीबीपी के लिए 130 और एसएसबी के लिए 251 पद हैं, यानि कुल पदों की संख्या 2439 है।
वॉक-इन इंटरव्यू सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। उस दौरान उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी, फोटोकॉपी, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र आदि होने चाहिए। इसके अलावा 3 पासपोर्ट साइज की फोटो भी ले जाना जरूरी है, जो हाल ही की हो। ज्वाइनिंग से पहले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी करवाया जाएगा।
UP सरकार के 5 पांच साल में मिल जाएगी 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी: CM योगी
अधिसूचना में साफ कहा गया कि चयनित लोग पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल इंश्योरेंस, पदोन्नति जैसे लाभ के हकदार नहीं होंगे। नियुक्त व्यक्ति को सीआरपीएफ के तहत किसी भी पद पर कोई दावा या नियमित नियुक्ति का अधिकार नहीं दिया जाएगा।