Fact Check: क्या UPSC के लेटरल एंट्री में नहीं अप्लाई कर सकते SC, ST और OBC, जानें सच्चाई
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती करने जा रहा है। जिसके लिए अधिसूचना भी जारी हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया हाउस ने भर्ती को लेकर एक नई जानकारी प्रकाशित की, जिसके मुताबिक ये भर्ती सिर्फ अनारक्षित वर्ग के लिए है यानी SC, ST और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार इसमें अप्लाई नहीं कर सकते। जिसके बाद से इस मामले पर विवाद जारी था। अब भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने इस वायरल खबर का फैक्ट चेक किया है।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा- एक खबर में दावा किया गया है कि यूपीएससी द्वारा ज्वॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के 30 पदों हेतु जारी की गई लेटरल एंट्री भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। जब उनकी टीम ने इसकी पड़ताल की तो ये दावा फर्जी निकला। पीआईबी के मुताबिक ये भर्ती सभी जातियों के लोगों के लिए है, जो भी इसके लिए खुद को योग्य मानते हैं वो अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद नियमानुसार भर्ती की जाएगी।
एक खबर में दावा किया गया है कि यूपीएससी द्वारा ज्वॉइंट सेक्रेटरी व डायरेक्टर के 30 पदों हेतु जारी की गई लेटरल एंट्री भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।#PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। अपेक्षित योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। pic.twitter.com/1RS2MKX0Vt
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 2, 2021
Fact Check: मास्क चेकिंग अभियान का मैसेज हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, यूपी पुलिस ने बताई सच्चाई
क्या होती है लेटरल एंट्री?
वहीं लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर ये लेटरल एंट्री क्या होती है। नियमों के मुताबिक लेटरल एंट्री में जो भी उम्मीदवार अप्लाई करता है उसके पास उस क्षेत्र में काम करने का कम से कम 15 साल का अनुभव हो। इसके अलावा क्षेत्र में उसके परफॉर्मेंस आदि को भी परखा जाता है। इसके बाद कैबिनेट सेक्रेटरी की कमेटी के सामने होने वाले इंटरव्यू से भी उम्मीदवार को गुजरना पड़ता है। बाद में चुने गए उम्मीदवार को ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति मिलती है।

Fact Check
दावा
UPSC के लेटरल एंट्री में नहीं अप्लाई कर सकते SC, ST और OBC
नतीजा
सभी योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं