क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: गुजरात में परेश रावल को महंगाई-बेरोजगारी पर जनता ने घेरा?, जानिए वायरल वीडियो का सच

Fact Check: एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजराती लोगों ने परेश रावल के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के लिए आक्रोश जताते हुए घेरा। जानिए सच...

Google Oneindia News
Paresh Rawal

Fact Check Paresh Rawal Video: गुजरात चुनाव के लिए प्रचार कर रहे अभिनेता से नेता बने एक्टर परेश रावल अपने एक बयान को लेकर जमकर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। उनके बयान 'सस्ते गैस सिलिंडर का क्या करोगे, बंगालियों के लिए खाना पकाओगे?' के बाद उन्होंने माफी तक मांग ली है। इस बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रचार करते वक्त परेश रावल को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा गया। ऐसे में क्या इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए...

गुजरात चुनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद परेश रावल का सड़क पर लोगों से माफी मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि लोगों द्वारा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आक्रोश दिखाने के बाद एक्टर को गुजरात में भाजपा के लिए प्रचार बंद करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह वीडियो ऐसे वक्त शेयर किया जा रहा है, जब हाल ही में बंगालियों के खिलाफ उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी।

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मणिपुर कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए मजाक उड़ाया है, लेकिन जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो सच कुछ और निकलकर सामने आया। वायरल वीडियो गुजरात चुनाव का नहीं है, बल्कि साल 2017 का है, जब एक्टर ने राजपूतों के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये वीडियो नवंबर 2017 से इंटरनेट पर मौजूद है। 30 नवंबर 2017 का एक YouTube वीडियो भी मिला, जिसमें इसी वीडियो का एक लंबा वर्जन मौजूद था।

Fact Check: क्या सच में गुजरात के चुनाव में हुआ है फर्जीवाड़ा, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सचFact Check: क्या सच में गुजरात के चुनाव में हुआ है फर्जीवाड़ा, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच

YouTube के वीडियो के हैडिंग में लिखा था कि 'परेश रावल माफी मांगते हुए राजपूत समाज से' इस वीडियो में लोगों को रावल से अपने अपमानजनक बयान के लिए राजपूत समुदाय से माफी मांगने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। वीडियो गुजरात का है, जब वह 2017 के गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे थे। ऐसे में हालिया घटनाक्रम से जोड़कर वायरल किया गया वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है।

Fact Check

दावा

दावा किया जा रहा है कि गुजराती लोगों ने भाजपा प्रचारक परेश रावल के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के लिए आक्रोश व्यक्त किया।

नतीजा

लोगों से माफी मांगते हुए परेश रावल का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल किया गया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check on bjp leader Paresh Rawal Gujarat election viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X