For Daily Alerts
'राफेल की बातें हवा में नहीं, विमान में बैठकर कीजिए'
नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए 23 सितंबर, 2016 को 7.87 अरब यूरो (लगभग 5 9, 000 करोड़ रुपये) के सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसके तहत विमान की आपूर्ति सितंबर 2019 से शुरू होगी। इसी को लेकर कांग्रेस इस सौदे में भारी अनियमितताओं का आरोप लगा रही है, उसका कहना है कि सरकार प्रत्येक विमान 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है जबकि संप्रग सरकार ने प्रति विमान 526 करोड़ रुपये कीमत तय की थी। भाजपा ने इस आरोप के लिए राहुल गांधी पर ही निशाना साधते हुए कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं, इसी पर आधारित है आज का कार्टून।

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!