क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शर्ट ने किया शर्मिंदा

By राजेश उत्साही
Google Oneindia News

Shirt
इस बार जब यात्रा से लौटा तो सबसे पहले मैंने अपनी एक शर्ट के बटन दुरुस्‍त किए। यह शर्ट मैं घर में भी पहनता हूं और सफर में ट्रेन में सोते समय। इस शर्ट ने मुझे इस बार शर्मिन्‍दा कर दिया। पर इसने कुछ सवाल भी उठाए जो हमारी शिक्षा या संस्‍कार की तरफ भी इशारा करते हैं।

कुछ दिनों पहले इस शर्ट का बीच का एक बटन टूट गया था। बचपन से अपना काम खुद करने का संस्‍कार रहा है। सो घर में जो बटन मेरे हाथ में आया वह मैंने टांक लिया। वह दूसरे रंग का था। बाकी बटनों के बीच कुछ अजीब-सा लग रहा था। पत्‍नी ने टोका भी। पर मैंने ध्‍यान नहीं दिया। आखिरकार घर में ही तो पहननी थी।

इस बार जब यात्रा पर था, तो लखनऊ से दिल्‍ली आने वाली सद्भावना एक्‍सप्रेस में सवार हुआ। रात के आठ बज रहे थे। सोचा शर्ट बदल ली जाए। शर्ट लेकर बाथरूम में गया। बदलकर पहनी। लेकिन फिर आइने में नजर पड़ी तो लगा कि बटनों का अजीब-सा संगम देखकर सामने बैठी सवारियां क्‍या सोचेंगी। कम्‍पार्टमेंट भी यह सेंकड एसी का था। कुछ सोचकर मैंने फिर से पहले वाली शर्ट ही पहन ली।

सामने की सीट पर एक आठ-दस साल का बच्‍चा, ए‍क महिला और एक पुरुष बैठे थे। मैंने देखा कि बच्‍चा मुझे देखकर लगातार हंसे जा रहा है और महिला अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही है। पुरुष अपना चेहरा अखबार में छिपाए हुए है। मेरे बाजू में एक युवती बैठी थी। जिसने अपनी आंखें बंद कर रखीं हैं। थोड़ी देर बाद बच्‍चे ने अपना मुंह खिड़की के कांच पर सटा लिया और महिला ने आंखें बंद कर लीं। मैं भी अपने में खोया था।

अचानक मेरी नजर अपने पैंट पर पड़ी। उसकी चेन खुली हुई थी। बैठे होने के कारण वह और भद्दे तरीके से दिख रही थी। मैं तुरंत खड़ा हुआ। मुंह फेरा और चेन लगाई। यह शर्ट बदलने के चक्‍कर में खुली रह गई थी। मुझे समझते देर नहीं लगी कि थोड़ी देर पहले सामने बैठा बच्‍चा और महिला किस बात पर हंस रहे थे।

इस घटना ने मेरे जेहन में यह सवाल पैदा किया कि क्‍या मेरी इस चूक की तरफ ध्‍यान दिलाने का कोई तरीका उनके पास नहीं था। वे हंस तो सकते थे, लेकिन मुझे इसके प्रति आगाह नहीं कर सकते थे। क्‍यों भला? किसी को जिल्‍लत से बचाना ज्‍यादा अच्‍छा है या उसकी खिल्‍ली उड़ाना?

मुझे कुछ दिनों पहले का एक ऐसा ही वाकया याद आता है। मेरी हमउम्र मेरी एक सहयोगी हैं। मैंने देखा कि पीठ की तरफ से उनकी ब्रेजियर का हुक खुल गया है और वह ब्‍लाउज से बाहर निकल रहा है। यह उनकी सहयोगी महिलाएं तथा लड़कियां देख रही थीं। पर कोई भी इस तरफ उनका ध्‍यान नहीं खींच रहा था। लेकिन मुझ से रहा नहीं जा रहा था। पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या करूं। फिर अचानक मुझे एक तरीका सूझा। मैंने एक चिट पर यह बात लिखी और उन्‍हें थमा दी। उन्‍होंने चिट पढ़ी। उठीं और चली गईं। पांच मिनट बाद लौंटी, मेरी तरफ देखा और धीरे से धन्‍यवाद कहा। वे उसे ठीक करके आ गईं थीं। मैं एक अजीब से संतोष से भर उठा। शायद मैंने उन्‍हें कहीं ज्‍यादा असुविधाजनक स्थिति में आने से बचा लिया था। क्‍यों कि मैं नहीं चाहता था कि ऐसी स्थिति पैदा हो।

पर मेरे साथ घटी घटना ने मन में यह सवाल पैदा किया कि क्‍या वह बच्‍चा, महिला या उनके साथ का पुरुष मुझे इस बात से आगाह करने का कोई तरीका नहीं सोच सकते थे। क्‍या यह बात पुरुष मुझसे धीरे से मेरे कान में नहीं कह सकता था? क्‍या बच्‍चा हंसते हुए या फिर सामान्‍य रूप से यह बात मुझसे नहीं कह सकता था?

सोच रहा हूं ये कौन से संस्‍कार हैं,यह कौन सी शिक्षा है जिसमें हम सामने वाले पर हंस तो सकते हैं, पर सामने वाले को हंसी का पात्र बनने से रोक नहीं सकते।


(लेखक शिक्षा के समकालीन मुद्दों से सरोकार रखते हैं। वे शिक्षा में काम कर रही संस्‍थाओं से जुड़े हैं।)

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X