क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

Astrology: लिखावट द्वारा जानें व्यक्ति का प्रोफेशन
लखनऊ। छोटा हो, बड़ा हो, स्त्री हो, पुरूष हो, अमीर हो या गरीब सभी अपना भविष्य जानना चाहते है। भविष्य हमेशा समय के गर्भ में रहता है। भविष्य को जानना आसान तो नहीं है किन्तु असम्भव भी नहीं है। वैसे तो ज्योतिष में सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा विषय है, जिसमें मात्र जातक के अंगो की बनावट देखकर ही उसके भविष्य का आकलन किया जा सकता है। किन्तु आज हम आपको ये बतायेंगे कि लिखावट की शैली से कैसे जानें व्यक्ति का प्रोफेशन।

जो लोग होटल या रेस्टोरेन्ट के व्यवसाय से जुड़े हैं........
- जो लोग होटल या रेस्टोरेन्ट के व्यवसाय से जुड़े है, उनके लेखन में अक्षर अलग-2 व दूरी पर होते है तथा लिखने की गति धीमी होती है। अक्षर कभी एक रेखा में सजें नहीं होते है।
- लेखन एंव साहित्य से जुडे लोग लिखते वक्त कटिंग बहुत करते है। इनके अक्षर गोल होते है।
- आर्मी व पुलिस विभाग में काम करने वाले लोगों कि लिखावट में अक्षर मोटे मोते है और सलीके से लिखे नहीं होते है। इनकी लिखने की स्पीड अच्छी होती है और ये कामा का प्रयोग ज्यादा करते है।
- मीडिया में काम करने वाले व्यक्तियों की लिखवाट में अक्षर एक-दूसरे से सटे होते है। इनकी लिखावट जल्दबाजी प्रतीत होती है।
यह भी पढ़ें: हमेशा शुभ नहीं होता अचानक दौलत, शोहरत और औरत का मिलना

प्रबन्धक, मैनेजर, प्रशासक....
- प्रबन्धक, मैनेजर, प्रशासक आदि लोगों की लिखावट विशेष तौर पर साफ सुथरी होती है। अक्षरों को बड़े सलीके से सजाकर रखते है।
- इन्जीनियरों की लिखावट के अक्षर बुहत जुड़े होते है तथा इनके अक्षरों का दाॅयी ओर विशेष कर झुकाव होता है।
- डाक्टरी पेशा से जुड़े हुये लोगों की राइटिंग ऐसे होती हो जो शायद खुद को भी ठीक से समझ में न आयें। लिखने की गति तीव्र होती है। इनके ‘एस' अक्षर की बनावट नीचे से गोलाई लिए होती है।
- अधिवक्ता एंव न्यायिक प्रक्रिया से से सम्बन्धित लोगों की
- लिखवाट में सुन्दरता होती है और ये पहले अक्षर को घुमा के लिखते है लेकिन अन्तिम अक्षर को सीधा एंव दबा लिखते है। इनके लेखन में ही न्याय दिखता है।
- ज्योतिष एंव धर्म से जुड़े लोगों की लिखवाट नीचे से ऊपर की ओर होती है। इनके अक्षर नीचे से ऊपर की ओर जाते है। धार्मिक प्रवृत्ति वाले लोगों के हस्ताक्षर नीचे से ऊपर की ओर 45 अंश का कोण बनाये हुये होते है।
- अध्यापक, लेक्चर एंव प्रोफेसर अपने हस्ताक्षर स्पष्ट व साफ सुथरा बनाते है। ये लोग अपने हस्ताक्षर के नीचे एक रेखा खींच देते है अर्थात अंडरलाइन कर देते है।
- आईएस, एसडीएम, प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री, कैबिनट मन्त्री या किसी संस्था के मुखिया आदि ऐसे शीर्ष पर बैठें लोगों के हस्ताक्षर एक छोटे शब्द में सम्पूर्ण नाम का समावेश व शक्ति से परिपूर्ण होते है।
- राजनीति से जुड़े लोग जैसे सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्य क्ष, सभासद या किसी प्रकोष्ठ के पदासीन आदि। ये लोग अपने हस्ताक्षर को पूर्ण करने के पश्चात ही देखते है। एक ही शब्द मात्र से वह पूर्ण हस्ताक्षर करते है।

लिखवाट में सुन्दरता होती है तो......

आईएस, एसडीएम, प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री...
यह भी पढ़ें: नंदी के कानों में मनोकामना कहने का क्या है राज?
Comments
English summary
Graphology is the study of a person’s character through the medium of his handwriting. The study of handwriting is based on general style of writing, formation of letters, alignment and space between words and lines etc.
Story first published: Tuesday, March 26, 2019, 16:47 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें