क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दैवीय वृक्ष है गूलर, जानिए इसके हैरान कर देने वाले फायदे

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में प्रचलित समस्त धर्मों में वृक्षों को पूजनीय दर्जा प्राप्त है। कोई भी धर्म पेड़ों का निरादर नहीं करता क्योंकि यह स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर प्राणियों के जीवित रहने के लिए आवश्यक है। हालांकि हाल के अनेक वर्षों में वृक्षों के अंधाधुंध दोहन और कटाई के कारण पृथ्वी से तेजी से वृक्षों की संख्या घटी है। इसका खामियाजा बिगड़ते पर्यावरण के रूप में झेलना पड़ रहा है। इसीलिए अब कई देशों में पेड़-पौधे लगाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।

दैवीय वृक्ष है गूलर

दैवीय वृक्ष है गूलर

अब बात करते हैं दैवीय वृक्षों की। नीम, पीपल और बरगद की त्रिवेणी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इन तीनों वृक्षों को हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय माना गया है। इनके अलावा एक और दैवीय वृक्ष है गूलर का वृक्ष। वैसे तो इसकी पूजा करने के लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है, लेकिन यह नवग्रहों के वृक्षों में एक प्रमुख वृक्ष है। इस वृक्ष पर शुक्र का आधिपत्य माना गया है और वृषभ व तुला राशि का यह प्रतिनिधि पेड़ है। इस वृक्ष के अनेक लाभ हैं जिनके बारे में जनसामान्य को जानकारी नहीं है। इस वृक्ष के फल, पत्ते, जड़ आदि से अनेक रोगों का इलाज तो होता ही है, इनसे ग्रह जनित अनेक दोषों को शांत किया जा सकता है।

यह पढ़ें: यह स्टोन पहनेंगे तो नहीं होगा बढ़ती उम्र का असर, हमेशा बने रहेंगे जवानयह पढ़ें: यह स्टोन पहनेंगे तो नहीं होगा बढ़ती उम्र का असर, हमेशा बने रहेंगे जवान

गूलर और शुक्र का संबंध

गूलर और शुक्र का संबंध

गूलर वृक्ष शुक्र का प्रतिनिधि वृक्ष है। इसमें नियमित रूप से जल अर्पित करने से शुक्र की अनुकूलता प्राप्त होती है। शुक्र भौतिक सुख-सुविधाओं, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण, लावण्य, यौन सुख, प्रेम विवाह आदि का प्रतिनिधि ग्रह है। इसलिए शुक्र को अनुकूल बनाने के लिए गूलर के वृक्ष में नियमित जल अर्पित करना महत्वपूर्ण है। जन्मकुंडली में शुक्र अशुभ स्थिति में हो तो गूलर के प्रयोग से शुक्र की पीड़ा को शांत किया जा सकता है।

ये हैं गूलर के लाभ

ये हैं गूलर के लाभ

  • प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो गूलर के वृक्ष की जड़ को किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में आने वाले शुक्रवार को निकाल लाएं और गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसे चांदी के ताबीज में भरकर धारण करने से प्रेम विवाह में सफलता मिलती है।
  • आर्थिक संपन्न्ता, धन प्राप्ति, भूमि-भवन खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन काम बन नहीं पा रहा है तो गूलर की जड़ चांदी के ताबीज में भरकर धारण करें।
  • यौन दुर्बलता दूर करने के लिए गूलर के फलों का नियमित सेवन करने के साथ गूलर के वृक्ष में नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए।
  • गूलर का ताबीज समस्त रोग निवारक माना गया है। इसे धारण करने से बुरी नजर दूर रहती है।
  • रहस्यमयी है गूलर का फूल

    गूलर के फूल के बारे में कहा जाता है कि आजतक पृथ्वी पर इसके फूल को किसी ने नहीं देखा। इसके रहस्यमयी होने के कारण प्राचीनकाल से कई तरह की चर्चाएं, बातें कही जाती रही हैं। कहा जाता है गूलर के फूल रात में खिलते हैं और खिलते ही स्वर्गलोक में चले जाते हैं। इसके फूल कभी भी पृथ्वी पर नहीं गिरते। कहा जाता है कि इसके फूल कुबेर की संपदा है इसलिए यह पृथ्वीवासियों के लिए उपलब्ध नहीं है। कई लोग गूलर के फूल खिलने और देखने का दावा करते हैं, लेकिन वास्तव में वे गूलर के फूल नहीं होते हैं।

यह पढ़ें: Sawan or Shravan 2019: सावन के सभी सोमवार को खास ढंग से करें शिव पूजा, मिटेंगे सारे कष्टयह पढ़ें: Sawan or Shravan 2019: सावन के सभी सोमवार को खास ढंग से करें शिव पूजा, मिटेंगे सारे कष्ट

Comments
English summary
The Gular Plant is a tree species known for its long life and durability, with a rather large body and wide leaves.its really good for health.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X