क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खरमास शुरू, विवाह के मुहूर्त अब मकर संक्रांति के बाद

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

लखनऊ। हिंदू कैलेंडर के अनुसार 16 दिसंबर से खरमास लग गये हैं। यानी नक्षत्रों ने अपनी चाल बदल ली है, जिसके अंतर्गत इस दौरान कोई मांगलिंक कार्य नहीं किये जायेंगे। खरमास 14 जनवरी को समाप्त होंगे। यानी अगर किसी के घर में शदी ब्याह होना है तो उसके मुहूर्त 15 जनवरी या उसके बाद ही होंगे।

Kharmaas starts, no Muhurat for marriages till Jan 15

जनवरी से लेकर मार्च तक कुल 31 वैवाहिक मुहूर्त बताए जा रहे हैं, जिनमें 23 मुहूर्त बहुत अच्छे हैं। इस दौरान विवाह के सर्वोत्तम मुहूर्त की बात करें तो जनवरी में 16, 18, 24, 15, 29 तारीख, फरवरी में 5, 7, 8, 11,12, 14, 15, 16, 20, 21, 26, 27 तारीख और मार्च में 4, 8, 9, 10, 11, 12 तारीख।

Click करें- साल 2015 में पूरे साल पड़ने वाले विवाह मुहूर्त की लिस्ट

दरअसल, बीते मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे से गुरु की धनु राशि में सूर्य का प्रवेश होने के साथ ही खरमास यानी मलमास शुरू हो गया है। ऐसे में इस दरम्यान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। यह प्रक्रिया एक माह यानी 14 जनवरी तक जारी रहेगी। 14 जनवरी को रात दो बजकर 49 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। इसी के अगले दिन यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति होगी। 15 जनवरी को ही पहला मांगलिक मुहूर्त होगा।

क्या कहते हैं ज्योतिष

ज्योतिषाचार्य गणेशदत्त त्रिपाठी के मुताबिक, खरमास आपत्तियों के विनाश और पितरों के पूजन का समय है। पितरों की कृपा शत्रुओं पर विजय के लिए आवश्यक है। इस मास में बलिवैश्य, पितरों का पूजन-अर्चन व पिंडदान किया जाता है। लक्ष्मी पूजन भी किया जाता है।

नव वर्ष 2015 इस बार गुरुवार को शुरू हो रहा है। इस दिन कृतिका नक्षत्र है, जिससे शेयर बाजार में उछाल आने की संभावना है। अर्थव्यवस्था को लेकर यह साल काफी अच्छा होगा। महिलाओं के अधिकारों में बढ़ोतरी होगी।

इनपुट- आईएएनएस।

Comments
English summary
According to Hindu calendar Kharmaas has been started from December 16. So there is no Muhurat for marriages till Jan 15.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X