क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौकरी की सैलरी से खुश नहीं हैं, खेती में आजमाएं हाथ, 25 लाख तक की मदद करेगी सरकार

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (rashtriya krishi vikas yojana) के तहत आर्थिक मदद दे रही सरकार किसानों के लिए अच्छा विकल्प है। खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए इसका लाभ लिया जा सकता है। जानिए कैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जून : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (Rashtriya Krishi Vikas Yojana) के तहत सरकार ऐसे युवाओं और किसानों को 25 लाख रुपये दे रही है जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इन लोगों को सरकार ने एग्रीप्रेन्योर (Agripreneur) की संज्ञा दी है। यानी ऐसे लोग जो खेती-किसानी के क्षेत्र में उद्यमिता करें, खुद के बिजनेस आइडिया पर काम करें उन्हें सरकार की ओर से तय शर्तों को पूरा करने पर 25 लाख रुपये मिलेंगे।

farmer startups

स्मार्ट फार्मिंग कर सकते हैं किसान

आर्थिक मदद मिलने के बाद युवा और किसान और पहले एग्रीकल्चर स्टार्टअप, फिर यूनिकॉर्न तक का प्रेरक और सफल सफर तय कर सकते हैं। जानिए, RKVY स्कीम के तहत सरकार की योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है। कौन इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं, ये भी जानिए। दरअसल, कृषि स्टार्टअप खेती किसानी के काम में डिजिटाइजेशन और मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देते हैं। यानी विज्ञान की मदद से किसान स्मार्ट फार्मिंग कर सकते हैं।

RKVY स्कीम के तहत सरकारी मदद

प्राइवेट कंपनियों में 10 से 7 की नौकरी में पिस रहे युवाओं के पास अगर खेती-किसानी से जुड़े कुछ इनोवेटिव विचार हैं, तो RKVY स्कीम के तहत सरकार आपकी मदद करेगी। भारत की जैविक और प्राकृतिक खेती की पद्धति विदेश में भी अपनाई जा रही है। ऐसे में सरकार ने संभावनाओं को भांपते हुए कृषि स्टार्टअप्स को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है। सरकार कैसे करती है मदद- एक नजर

  • Agripreneurship Orientation के तहत दो महीने तक 10 हजार रुपये।
  • Agri-startup में आर-एबीआई की सीडस्टेज में 25 लाख रुपये तक की मदद। 85 फीसद अनुदान; 15 फीसद आंशिक सब्सिडी।
  • Agripreneur के इनोवेटिव आइडिया और प्री-सीड स्टेज फंडिंग के तहत 5 लाख रुपये की मदद। 90 फीसद सब्सिडी, 10 फीसद अनुदान।

देश में अब 102 यूनिकॉर्न

युवाओं और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए युवा बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं। देश के 102 स्टार्टअप अब यूनिकॉर्न बन चुके हैं। खुद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि देश के 102 यूनिकॉर्न प्रोत्साहित करने वाली बात है।

स्टार्टअप परफेक्ट विकल्प

दरअसल कोरोना वायरस के दौर में लाखों लोग रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं। कई लोग स्टार्टअप शुरू कर सफलता की कहानी लिख चुके हैं। हालांकि, इसमें आर्थिक पहलू भी अहम है। कुछ लोगों को सरकारों से मदद मिली, कई लोगों ने निजी पूंजी निवेश से सक्सेस पाई। ऐसे में अगर आप भी नौकरी में मिल रही सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं, कुछ अनोखा और लाभ कमाने वाला काम करना चाहते हैं तो खेती में स्टार्टअप परफेक्ट विकल्प है।

खेती में तकनीक को बढ़ावा

गौरतलब है कि देश में स्टार्ट अप इंडिया मुहिम के तहत कई ऐसे स्टार्टअप शुरू हुए हैं जो खेती किसानी से जुड़े काम कर रहे हैं। कृषि क्षेत्र में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बने इसके लिए किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार आर्थिक मदद कर रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केंद्र सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है।

मशीनों की मदद से अधिक उत्पादन

किसानों का प्रयास होता है कि खेती में खर्च कम हो, अच्छी गुणवत्ता की फसल पैदा हो। ऐसा होने पर रोजगार की परेशानी भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में खेतों में पैदा होने वाली फसल की प्रोसेसिंग कर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसका मतलब ये कि खेती में विज्ञान का प्रयोग किया जाए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसानीके काम डिजिटल खेती में बदले जाएं। मशीनीकरण का मतलब खेती में मजदूरों की तुलना में मशीनों का उपयोग ज्यादा करना है। इससे कम समय में उत्पादन अधिक हो सकता है।

ऐसे कामों में भी सरकारी मदद

मशीनीकरण को डेयरी उद्योग से समझा जा सकता है। पशुपालक अगर कुछ दुधारु पशुओं का पालन कर रहे हैं तो इन्हें कुछ मशीनों की मदद से दूध और उससे बनने वाले उत्पादों की पैकिंग कर बेचने में सहूलियत हो सकती है। मशीन महंगी होती है, ऐसे ही समय RKVY के तहत सरकार वित्तीय मदद करेगी। मछलीपालन और मुर्गी फार्म जैसे उद्यम में भी सरकार से आर्थिक मदद मिलती है।

लाभार्थियों का चुनाव

  • सरकारी संस्थान- कृषि विज्ञान केंद्र और दूसरे नियत सेंटर के माध्यम से पात्र लोगों का चुनाव
  • आर्थिक मदद के पहले बौद्धिक और इनोवेशन के नजरिए से लाभार्थी का आकलन।
  • RKVY स्कीम के तहत स्टार्टअप करने वाले युवाओं और किसानों को किश्तों में आर्थिक मदद।
  • देश में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर में कौशल विकास। लाभार्थियों की ट्रेनिंग अनिवार्य।
  • स्टार्टअप शुरू करने के बाद दूसरों को रोजगार दे सकते हैं युवा।

योजना के संबंध में और जानकारी हासिल करने के लिए RKVY की ऑफिशियल वेबसाइट- rkvy.nic.in पर विजिट करें। Startup India की वेबसाइट पर भी मिलेगी जानकारी।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 4350 करोड़ प्लस रुपये 42 लाख से अधिक 'गलत खातों' में गए, वसूली की तैयारीये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 4350 करोड़ प्लस रुपये 42 लाख से अधिक 'गलत खातों' में गए, वसूली की तैयारी

Comments
English summary
rashtriya krishi vikas yojana (RKVY) for funding Agricultural Startups upto 25 lakhs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X